Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Uttarakhand News : उत्तराखंड की रजत जयंती पर विकास का तोहफा, पीएम मोदी करेंगे 8260 करोड़ की परियोजनाओं का शुभारंभ

उत्तराखंड स्थापना रजत जयंती में भाग लेने रविवार को देहरादून आएंगे नरेन्द्र मोदी

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

Uttarakhand News : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार को उत्तराखंड स्थापना के रजत जयंती समारोह में शामिल होने के लिए यहां आएंगे जहां वह 8260 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे।

यहां वन अनुसंधान संस्थान (एफआरआई) में आयोजित होने वाले समारोह में प्रधानमंत्री किसानों के खातों में सीधे 62 करोड़ रुपये भेजने के अलावा एक स्मारक डाक टिकट भी जारी करेंगे तथा उपस्थित जनसमूह को संबोधित भी करेंगे। उत्तराखंड रविवार को अपनी स्थापना के 25 वर्ष पूरे कर रहा है। नौ नवंबर 2000 को उत्तर प्रदेश से अलग होकर उत्तराखंड नया राज्य बना था।

Advertisement

कार्यक्रम के दौरान, प्रधानमंत्री 8260 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। ये परियोजनाएं पेयजल, सिंचाई, तकनीकी शिक्षा, ऊर्जा, शहरी विकास, खेल और कौशल विकास समेत कई प्रमुख क्षेत्रों से संबंधित हैं। प्रधानमंत्री द्वारा जिन परियोजनाओं का उद्घाटन किया जाएगा, उनमें अमृत योजना के अंतर्गत देहरादून जलापूर्ति कवरेज, पिथौरागढ़ जिले में विद्युत सबस्टेशन, सरकारी भवनों में सौर ऊर्जा संयंत्र, नैनीताल के हल्द्वानी स्टेडियम में एस्ट्रोटर्फ हॉकी मैदान प्रमुख हैं।

Advertisement

इसके साथ ही प्रधानमंत्री दो महत्वपूर्ण पेयजल परियोजनाओं-देहरादून में सौंग बांध पेयजल परियोजना और नैनीताल में जमरानी बांध बहुउद्देशीय परियोजना का शिलान्यास करेंगे। इसके अलावा, चंपावत में महिला खेल महाविद्यालय की स्थापना तथा नैनीताल में अत्याधुनिक डेयरी संयंत्र का भी शिलान्यास किया जाएगा। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत मोदी 28,000 से अधिक किसानों के बैंक खातों में 62 करोड़ रुपये की सहायता राशि भी जारी करेंगे।

मोदी का इस साल उत्तराखंड का यह चौथा दौरा होगा। इससे पहले, वह 28 जनवरी को देहरादून में 38 वें राष्ट्रीय खेलों का उदघाटन करने, छह मार्च को उत्तरकाशी के मुखवा में मां गंगा के दर्शन कर शीतकालीन पर्यटन को बढ़ावा देने तथा 11 सितंबर को प्रदेश के आपदाग्रस्त क्षेत्रों में संचालित राहत एवं पुनर्वास कार्यों की देहरादून में समीक्षा करने के लिए आए थे।

Advertisement
×