Uttarakhand News : भूस्खलन की चपेट में आने से हरियाणा की महिला श्रद्धालु की मौत, पति और पुत्री घायल
गोपेश्वर 23 जून (भाषा)
उत्तराखंड के चमोली जिले में बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर जोशीमठ और पीपलकोटी के बीच पातालगंगा के समीप भूस्खलन की चपेट में एक कार के आने से उसमें सवार हरियाणा की एक महिला श्रद्धालु की मृत्यु हो गई। उसका पति एवं बेटी घायल हो गए।
चमोली के जिलाधिकारी डा संदीप तिवारी ने बताया कि घटनास्थल से घायल पिता-पुत्री को पीपलकोटी में उपचार के लिए लाया गया है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस और राज्य आपदा प्रतिवादन बल की टीम ने राहत एवं बचाव कार्य चलाया। महिला की मौके पर मौत हो गई, जिसकी पहचान हरियाणा के फतेहाबाद की रहने वाली 36 वर्षीया शिल्पा के रूप में हुई है।
पुलिस ने बताया कि घायलों में अंकित (40) तथा उनकी 10 वर्षीय पुत्री ख्वाहिश शामिल हैं। उधर, भारी बारिश के कारण हो रहे भूस्खलन से पीपलकोटी के पास सड़क पर मलबा आने से यातायात बाधित हो गया है।