Uttarakhand News टिहरी में बस 70 मीटर खाई में गिरी, पांच यात्रियों की मौत
Uttarakhand News उत्तराखंड के टिहरी जिले में नरेन्द्रनगर क्षेत्र के कुंजापुरी-हिंडोलाखाल मार्ग पर सोमवार को बड़ा सड़क हादसा हुआ। एक यात्री बस अनियंत्रित होकर लगभग 70 मीटर गहरी खाई में गिर गई, जिससे पांच यात्रियों की मौके पर ही मौत...
Advertisement
Uttarakhand News उत्तराखंड के टिहरी जिले में नरेन्द्रनगर क्षेत्र के कुंजापुरी-हिंडोलाखाल मार्ग पर सोमवार को बड़ा सड़क हादसा हुआ। एक यात्री बस अनियंत्रित होकर लगभग 70 मीटर गहरी खाई में गिर गई, जिससे पांच यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई।
Advertisement
राज्य आपदा प्रतिवादन बल एसडीआरएफ के अनुसार दुर्घटना की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की पांच टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं और बचाव अभियान शुरू किया। टीमों ने खाई में फंसे यात्रियों को निकालकर नजदीकी अस्पताल भेजना शुरू किया है।
अधिकारियों ने बताया कि बस में कुल 28 यात्री सवार थे। राहत एवं बचाव कार्य जारी है और घायलों की स्थिति पर निगरानी रखी जा रही है।
Advertisement
