Uttarakhand News टिहरी में बस 70 मीटर खाई में गिरी, पांच यात्रियों की मौत
Uttarakhand News उत्तराखंड के टिहरी जिले में नरेन्द्रनगर क्षेत्र के कुंजापुरी-हिंडोलाखाल मार्ग पर सोमवार को बड़ा सड़क हादसा हुआ। एक यात्री बस अनियंत्रित होकर लगभग 70 मीटर गहरी खाई में गिर गई, जिससे पांच यात्रियों की मौके पर ही मौत...
Uttarakhand News उत्तराखंड के टिहरी जिले में नरेन्द्रनगर क्षेत्र के कुंजापुरी-हिंडोलाखाल मार्ग पर सोमवार को बड़ा सड़क हादसा हुआ। एक यात्री बस अनियंत्रित होकर लगभग 70 मीटर गहरी खाई में गिर गई, जिससे पांच यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई।
उत्तराखंड | SDRF ने बताया कि आज टिहरी जिले के नरेंद्र नगर इलाके में कुंजापुरी-हिंडोलाखाल के पास करीब 28 यात्रियों को ले जा रही एक बस के गहरी खाई में गिरने से पांच यात्रियों की मौत हो गई। pic.twitter.com/0pkhffWXzT
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 24, 2025
राज्य आपदा प्रतिवादन बल एसडीआरएफ के अनुसार दुर्घटना की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की पांच टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं और बचाव अभियान शुरू किया। टीमों ने खाई में फंसे यात्रियों को निकालकर नजदीकी अस्पताल भेजना शुरू किया है।
टिहरी के नरेंद्रनगर कुंजापुरी मंदिर के समीप हुई बस दुर्घटना का समाचार अत्यंत दुःखद है, ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगतों को श्रीचरणों में स्थान और शोकाकुल परिजनों को यह असीम दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।
हादसे में घायलों को जिला प्रशासन और SDRF द्वारा नजदीकी अस्पताल भेजा…
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) November 24, 2025
अधिकारियों ने बताया कि बस में कुल 28 यात्री सवार थे। राहत एवं बचाव कार्य जारी है और घायलों की स्थिति पर निगरानी रखी जा रही है।

