मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Uttarakhand Hunger Strike : ग्रामीणों के घर में नहीं हो रही पेयजल की पूर्ति, नाराज लोगों ने की भूख हड़ताल

उत्तराखंड: ‘हर घर जल' योजना के तहत पेयजल की आपूर्ति नहीं होने से नाराज लोग भूख हड़ताल पर
Advertisement

ऋषिकेश, 6 अप्रैल (भाषा)

Uttarakhand Hunger Strike : उत्तराखंड के टिहरी जिले में ‘हर घर जल' योजना के तहत पेयजल की आपूर्ति नहीं होने से नाराज नरेंद्रनगर क्षेत्र के सैकड़ों लोगों ने रविवार को लगातार दूसरे दिन भी अपनी भूख हड़ताल जारी रखी। स्थानीय लोगों का आरोप है 33 करोड़ रुपये खर्च किये जाने के बावजूद पेयजल की आपूर्ति नहीं हुई है।

Advertisement

ग्रामीण, कौड़ियाला से 13 किलोमीटर दूर बदरीनाथ राजमार्ग स्थित भरपूर पट्टी के ‘जीरो बैंड' पर शनिवार से भूख हड़ताल पर बैठे हैं। उत्तराखंड ग्राम प्रधान संगठन की प्रवक्ता पुष्पा रावत ने आरोप लगाया कि अधिकारियों ने पूर्व में भरोसा दिया था कि पेयजल परियोजना के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र में 12 मार्च तक जलापूर्ति सुचारू कर दी जाएगी लेकिन अब तक ऐसा नहीं हुआ, जिससे दुखी होकर जनता भूख हड़ताल कर रही है।

उन्होंने बताया कि नरेंद्रनगर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत बछेलिखाल विकास खंड के 23 गांवों को इस योजना से जलापूर्ति होनी थी। रावत ने आरोप लगाया कि उक्त परियोजना में पानी की टंकी बनाने की जगह अब तक वहां एक गड्ढा ही बना है और अधिकारी क्षेत्र की जनता को झूठे आश्वासन दे रहे हैं। उन्होंने बताया कि ग्रामीणों ने तय किया है कि जलापूर्ति मिलने तक यह जनांदोलन लगातार जारी रहेगा।

रावत ने बताया कि आंदोलन का उद्देश्य परियोजना के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र के हर घर को जलापूर्ति दिलाना है। पूर्व विधायक ओम गोपाल रावत, ऋषिकेश नगर निगम में महापौर के प्रत्याशी रहे मास्टर दिनेश सिंह सहित क्षेत्र पंचायत के अनेक सदस्यों और ग्राम प्रधानों ने भी भूख हड़ताल में हिस्सा लिया।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsdrinking waterHar Ghar Jal schemeHindi Newslatest newsUttarakhand hunger strikeUttarakhand Newsदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार