मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Uttarakhand: देहरादून में बेकाबू कार ने सड़क किनारे खड़े लोगों को रौंदा, भाजयुमो नेता की मौत

Dehradun Car Accident: देहरादून के पटेलनगर क्षेत्र में सेंट ज्यूड चौक के पास एक बेकाबू कार ने सड़क के किनारे खड़े लोगों को कथित तौर पर रौंद दिया जिससे एक व्यक्ति की मृत्यु हो गयी और दो अन्य घायल हो...
सांकेतिक फोटो
Advertisement

Dehradun Car Accident: देहरादून के पटेलनगर क्षेत्र में सेंट ज्यूड चौक के पास एक बेकाबू कार ने सड़क के किनारे खड़े लोगों को कथित तौर पर रौंद दिया जिससे एक व्यक्ति की मृत्यु हो गयी और दो अन्य घायल हो गए।

पुलिस ने बताया कि सेंट ज्यूड चौक से ट्रांसपोर्ट नगर जाने वाले मार्ग पर शनिवार रात हुई इस घटना के बाद चालक क्षतिग्रस्त सफेद रंग की कार (निसान माइक्रा) को वहीं छोड़कर भाग गया। हालांकि, पुलिस ने दुर्घटना के समय कार चला रहे रुड़की निवासी अयान तथा दो अन्य को हिरासत में ले लिया है तथा उनसे पूछताछ की जा रही है।

Advertisement

कार की चपेट में आकर घायल हुए लोगों को स्थानीय लोगों ने तत्काल अस्पताल पहुंचाया जहां उपचार के दौरान चंद्रबनी क्षेत्र के निवासी जितेंद्र बिष्ट (30) की मृत्यु हो गयी। अन्य घायलों का उपचार किया जा रहा है। बिष्ट, भारतीय जनता युवा मोर्चा के देहरादून महानगर के महामंत्री थे। वह डीएवी पीजी कॉलेज छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष थे।

पुलिस के अनुसार, दुर्घटना में शामिल कार मुजम्मिल नाम के एक व्यक्ति की है जिसने उसके स्टीयरिंग में खराबी आने पर उसे सेंट ज्यूड चौक के पास स्थित वसीम की वर्कशॉप में ठीक कराने के लिए दिया था।

पुलिस ने बताया कि हिरासत में लिए गए वर्कशॉप के मालिक वसीम और वहां काम करने वाले दो मैकेनिक (अयान और अब्बू) ने पूछताछ में बताया कि स्टीयरिंग की मरम्मत करने के बाद अयान कार को चेक करने के लिए वर्कशॉप से बाहर लेकर गया था। लेकिन लौटते समय वर्कशॉप से 40 मीटर पहले स्टीयरिंग लॉक हो गया और अनियंत्रित कार ने सड़क किनारे खड़े लोगों को कथित तौर पर रौंद दिया।

Advertisement
Tags :
DAV DehradunDehradun car accidentHindi NewsJitendra BishtUttarakhand Newsउत्तराखंड समाचारजितेंद्र बिष्टडीएवी देहरादूनदेहरादून कार दुर्घटनाहिंदी समाचार
Show comments