मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Uttarakhand: मैं चुनाव जीती नहीं हारी हूं…, मिल गया विजेता का प्रमाण पत्र,  उम्मीदवार ने दिखाई ईमानदारी

Uttarakhand Panchayat Elections: उत्तराखंड में चंपावत के तरकुली ग्राम पंचायत में हाल में संपन्न चुनाव के दौरान एक अनोखा मामला सामने आया जब ग्राम प्रधान पद के चुनाव में अपने प्रतिद्वंद्वी से ‘‘कम वोट हासिल करने वाली'' काजल बिष्ट को...
Advertisement

Uttarakhand Panchayat Elections: उत्तराखंड में चंपावत के तरकुली ग्राम पंचायत में हाल में संपन्न चुनाव के दौरान एक अनोखा मामला सामने आया जब ग्राम प्रधान पद के चुनाव में अपने प्रतिद्वंद्वी से ‘‘कम वोट हासिल करने वाली'' काजल बिष्ट को जीत का प्रमाणपत्र जारी कर दिया गया। हालांकि, प्रमाणपत्र जारी होने से अचंभित बिष्ट ने ईमानदारी दिखाते हुए अधिकारियों से ‘‘सही हकदार को विजेता घोषित'' करने तथा उसे प्रमाणपत्र जारी करने का अनुरोध किया।

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के विधानसभा क्षेत्र चंपावत के तरकुली ग्राम पंचायत के चुनाव में बिष्ट को 103 जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी सुमित कुमार को 106 वोट मिले थे।

Advertisement

बिष्ट ने बताया, ‘‘मैंने निर्वाचन अधिकारी से कहा कि मैं चुनाव जीती नहीं हूं बल्कि हारी हूं। मेरे प्रतिद्वंद्वी को मुझसे तीन वोट अधिक मिले थे इसलिए जीत के सही हकदार को ही प्रमाणपत्र दिया जाए।''

उन्होंने बताया कि निर्वाचन अधिकारी के स्तर पर मामला नहीं सुलझने के बाद उन्होंने उपजिलाधिकारी अनुराग आर्य की अदालत में मामला दायर किया। उपजिलाधिकारी ने उनकी आपत्ति स्वीकार करते हुए निर्वाचन अधिकारी को 30 दिन के भीतर पुन: मतगणना कराए जाने का आदेश दिया है। अधिकारियों ने बताया कि इस मामले में अब जल्द ही पुनर्मतगणना की तिथि जारी किए जाने की संभावना है।

Advertisement
Tags :
Champawat NewsHindi NewsKajal BishtTarkuli Gram PanchayatUttarakhand Panchayat Electionउत्तराखंड पंचायत चुनावकाजल बिष्टचंपावत समाचारतरकुली ग्राम पंचायतहिंदी समाचार