Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Uttarakhand: मैं चुनाव जीती नहीं हारी हूं…, मिल गया विजेता का प्रमाण पत्र,  उम्मीदवार ने दिखाई ईमानदारी

Uttarakhand Panchayat Elections: उत्तराखंड में चंपावत के तरकुली ग्राम पंचायत में हाल में संपन्न चुनाव के दौरान एक अनोखा मामला सामने आया जब ग्राम प्रधान पद के चुनाव में अपने प्रतिद्वंद्वी से ‘‘कम वोट हासिल करने वाली'' काजल बिष्ट को...

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

Uttarakhand Panchayat Elections: उत्तराखंड में चंपावत के तरकुली ग्राम पंचायत में हाल में संपन्न चुनाव के दौरान एक अनोखा मामला सामने आया जब ग्राम प्रधान पद के चुनाव में अपने प्रतिद्वंद्वी से ‘‘कम वोट हासिल करने वाली'' काजल बिष्ट को जीत का प्रमाणपत्र जारी कर दिया गया। हालांकि, प्रमाणपत्र जारी होने से अचंभित बिष्ट ने ईमानदारी दिखाते हुए अधिकारियों से ‘‘सही हकदार को विजेता घोषित'' करने तथा उसे प्रमाणपत्र जारी करने का अनुरोध किया।

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के विधानसभा क्षेत्र चंपावत के तरकुली ग्राम पंचायत के चुनाव में बिष्ट को 103 जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी सुमित कुमार को 106 वोट मिले थे।

Advertisement

बिष्ट ने बताया, ‘‘मैंने निर्वाचन अधिकारी से कहा कि मैं चुनाव जीती नहीं हूं बल्कि हारी हूं। मेरे प्रतिद्वंद्वी को मुझसे तीन वोट अधिक मिले थे इसलिए जीत के सही हकदार को ही प्रमाणपत्र दिया जाए।''

Advertisement

उन्होंने बताया कि निर्वाचन अधिकारी के स्तर पर मामला नहीं सुलझने के बाद उन्होंने उपजिलाधिकारी अनुराग आर्य की अदालत में मामला दायर किया। उपजिलाधिकारी ने उनकी आपत्ति स्वीकार करते हुए निर्वाचन अधिकारी को 30 दिन के भीतर पुन: मतगणना कराए जाने का आदेश दिया है। अधिकारियों ने बताया कि इस मामले में अब जल्द ही पुनर्मतगणना की तिथि जारी किए जाने की संभावना है।

Advertisement
×