Cloudburst Tragedy : उत्तरकाशी में बादल फटा: खीर गंगा नदी में आई भीषण बाढ़, 10-12 लोग लापता और 4 की मौत
उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में सोमवार तड़के धराली गांव के पास खीर गंगा नदी के ऊपर बादल फटने की घटना ने तबाही मचा दी। इस हादसे में नदी उफान पर आ गई, जिससे आसपास के लगभग 20–25 होटल और होमस्टे बह गए। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, 10 से 12 लोगों के लापता होने की आशंका जताई गई है।
धराली में बादल फटने के कारण खीर गंगा नदी में बाढ़ आने से चार व्यक्तियों की मृत्यु हो गयी तथा कई मकान और होटल तबाह हो गए। उत्तरकाशी के जिलाधिकारी प्रशांत आर्य ने घटनास्थल के लिए रवाना होने से पहले चार व्यक्तियों की मृत्यु की पुष्टि की। उन्होंने कहा कि नुकसान की सही जानकारी कुछ देर बाद ही सामने आ पाएगी।
View this post on Instagram
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोशल मीडिया पर घटना पर दुख जताते हुए कहा कि राज्य आपदा प्रतिवादन बल (SDRF), राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF) और जिला प्रशासन की टीमें युद्धस्तर पर राहत एवं बचाव कार्यों में लगी हैं। उन्होंने बताया कि वह वरिष्ठ अधिकारियों के साथ निरंतर संपर्क में हैं और स्थिति की गहन निगरानी की जा रही है।
🛑
उत्तरकाशी, हर्षिल क्षेत्र में खीर गाड़ का जलस्तर बढने से धराली में नुकसान होने की सूचना पर पुलिस, SDRF, आर्मी आदि आपदा दल मौके पर राहत एवं बचाव कार्य में जुटे हैं।
उक्त घटना को देखते हुए सभी नदी से उचित दूरी बनायें। स्वयं, बच्चों व मवेशियों को नदी से उचित दूरी पर ले जायें। pic.twitter.com/tAICzWQUzc
— Uttarkashi Police Uttarakhand (@UttarkashiPol) August 5, 2025
धराली, प्रसिद्ध गंगोत्री धाम का प्रमुख पड़ाव है और पर्यटन के लिहाज से एक संवेदनशील स्थान भी है। प्रत्यक्षदर्शी राजेश पंवार के अनुसार, “खीर गंगा नदी के जलग्रहण क्षेत्र में सुबह-सुबह बादल फटा, जिससे अचानक पानी का विकराल सैलाब नीचे की ओर दौड़ा और कई रिहायशी व वाणिज्यिक संरचनाएं बह गईं।”
अधिकारियों ने बताया कि क्षेत्र में संचार और आवाजाही में भी बाधा उत्पन्न हुई है, जिससे राहत कार्यों में कठिनाई आ रही है। फिलहाल लापता लोगों की तलाश के लिए डॉग स्क्वाड, ड्रोन और स्थानीय पुलिस की सहायता ली जा रही है। प्रभावित इलाकों में प्रशासन द्वारा अलर्ट जारी कर दिया गया है और स्थानीय निवासियों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है।
एक स्थानीय प्रत्यक्षदर्शी राजेश पंवार ने बताया कि खीर गंगा के जल ग्रहण क्षेत्र के उपर बादल फटा जिसकी वजह से नदी में विनाशकारी बाढ़ आ गयी। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में दिखाई दे रहा है कि नदी में ऊपर से भारी मात्रा में तेजी से पानी और मलबा आया और देखते ही देखते मकान और होटल उसकी चपेट में आ गए।