Uttarakhand Crime : अपनी ही पुत्री का दुष्कर्म करवाने वाली BJP नेता गिरफ्तार, पार्टी ने भी किया निष्कासित
हरिद्वार, 5 जून (भाषा)
उत्तराखंड के हरिद्वार में सामने आयी एक चौंकाने वाली घटना में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की एक महिला नेता को अपनी ही नाबालिग बेटी का कथित तौर पर सामूहिक दुष्कर्म कराने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। यह मामला सामने आने के बाद भाजपा ने महिला नेता को पार्टी से निष्कासित कर दिया है। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि 13 वर्षीय लड़की के साथ कथित तौर पर दुष्कर्म करने वाले महिला नेता के पुरुष मित्र सुमित पटवाल तथा उसके दोस्त शुभम को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।
हरिद्वार के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र डोबाल ने यहां बताया कि अपनी बेटी के साथ कथित तौर पर कई बार यह घिनौना कृत्य करवाने वाली महिला नेता को उसके पति द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत पर कार्रवाई करते हुए यहां शिव मूर्ति के पास स्थित एक होटल से उसके पुरूष मित्र सुमित पटवाल के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। पटवाल का दोस्त शुभम फरार चल रहा था, जिसे विभिन्न सुरागों की मदद से उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में शाहपुर से गिरफ्तार किया गया। एसएसपी ने बताया कि रानीपुर क्षेत्र की फ्रेंडस कॉलोनी में रहने वाली पीड़िता के पिता ने रानीपुर कोतवाली में दर्ज तहरीर में बताया कि करीब साल भर से उनकी पत्नी उनसे अलग रह रही हैं।
उनकी 13 वर्षीय बेटी उनके साथ रहती है। शिकायत के अनुसार पुलिस ने बताया कि कुछ दिनों से उन्होंने जब अपने बेटी को गुमसुम देखा तो उससे कारण पूछा। पता चला कि इस साल जनवरी में जब उसकी मां उसे घुमाने के लिए अपने पुरूष मित्र पटवाल तथा उसके दोस्त शुभम के साथ भेल स्टेडियम की तरफ लेकर गई थी तब उसकी पत्नी की सहमति से उन लोगों ने शराब पीकर डरा धमकाकर उससे कथित दुष्कर्म किया। तहरीर के अनुसार, उसके बाद उसकी मां ने आगरा, वृंदावन व हरिद्वार स्थित होटल में भी पीड़िता का कथित सामूहिक दुष्कर्म करवाया और धमकी दी कि यह बात किसी को बताने पर उसे तथा उसके पिता को जान से मार दिया जाएगा। पीड़िता ने यह भी बताया कि उसकी मां ने उसे भी जबरन शराब पिलाई थी।
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 70(2), 351(3), 3(5) तथा पोक्सो अधिनियम के तहत 3(क)/4(2), 5(l)/6, 16/17 में मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू की। महिला नेता अगस्त 2024 तक हरिद्वार में भाजपा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष थी, जिस पर महिला सशक्तिकरण तथा नारी उत्थान का दायित्व था। इस बीच, महिला नेता को पार्टी ने निष्कासित कर दिया है।