Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Uttar Pradesh News : जिसका भाई न रहा, उसका पुलिस बनी परिवार, गोंडा की बेटी की शादी में खाकी ने मिलाया कंधे से कंधा

गोंडा पुलिस ने मेजबान बनकर कराई मृतक की बहन की शादी, पुलिस अधीक्षक ने किया बारातियों का स्वागत
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

गोंडा (उप्र), 6 जून (भाषा)

Uttar Pradesh News : गोंडा जिले के उमरी बेगमगंज इलाके में पिछले अप्रैल माह में डकैती की घटना के दौरान मारे गए एक व्यक्ति की बहन की शादी का जिम्मा पुलिस ने उठाया। वीरवार को पूरी धूमधाम से विवाह सम्पन्न कराया।

Advertisement

पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने आज बताया कि उमरी बेगमगंज थाना क्षेत्र के धन्नीपुरवा गांव में पुलिस ने विशेष कार्य बल (STF) के सहयोग से शादी की जिम्मेदारी उठाई। वीरवार की रात घराती बनकर विवाह सम्पन्न कराया। धन्नीपुरवा गांव की निवासी उदय कुमारी की शादी पिछली 5 मई को होनी थी। 24 अप्रैल की रात घर में चोरी करने घुसे बदमाशों ने उसके भाई शिवदीन की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इसकी वजह से शादी टालनी पड़ी थी। घटना में पासी गैंग का नाम सामने आया था।

पुलिस ने कई टीमों का गठन किया और छह बदमाशों में से चार को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया था। इस मामले में दो इनामी अपराधियों सोनू पासी और गिरोह के सरगना ज्ञानचंद पासी पुलिस तथा एसटीएफ से मुठभेड़ में क्रमशः 20 मई को उमरी बेगमगंज में और 22 मई को बाराबंकी में मारे गए थे। घटना के बाद राज्य महिला आयोग की सदस्य ऋतु शाही और पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल की पत्नी तन्वी जायसवाल ने मृतक के घर पहुंचकर परिवार को न केवल ढांढस बंधाया, बल्कि बेटी उदय कुमारी की शादी का पूरा खर्च उठाने की घोषणा की। विवाह समारोह में गोंडा पुलिस और एसटीएफ घराती की भूमिका में दिखे।

सुबह से ही पुलिस व एसटीएफ के अधिकारी धन्नी पुरवा गांव में मौजूद रहे। खानपान से लेकर सजावट तक हर जिम्मेदारी पुलिस ने निभाई। वधु के परिजन के मुताबिक पुलिस अधीक्षक अपनी पत्नी तन्वी के साथ विवाह समारोह में शामिल हुए। पुलिस की ओर से दुल्हन को एक लाख 51 हजार रुपए नकद, जेवर और गृहस्थी का पूरा सामान सौंपा।

पुलिस अधीक्षक और उनकी पत्नी ने मुख्य द्वार पर बारातियों का स्वागत किया। इस पूरे आयोजन के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम सुनिश्चित किए। किसी भी तरह की अव्यवस्था न हो, इसका पूरा ध्यान रखा गया। पुलिस की ओर से यह संदेश स्पष्ट रूप से दिया गया कि हम केवल अपराधियों के विरुद्ध नहीं, बल्कि पीड़ित जनमानस के साथ भी मजबूती से खड़े हैं।

Advertisement
×