Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

UP Crime News : इश्क का खूनी अंजाम... प्रेमी ने पहले की महिला की निर्मम हत्या, सूटकेस में छिपाकर फेंका शव

उत्तर प्रदेश: प्रेमी ने शक की वजह से महिला की हत्या कर शव को सूटकेस में बंद कर फेंका
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

हापुड़, 6 जून (भाषा)

UP Crime News : उत्तर प्रदे‍श के हापुड़ जिले में एक सप्ताह पहले एक बंद सूटकेस में मिले अज्ञात महिला के शव के मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि लेनदेन को लेकर विवाद और संदेह की वजह से कथित प्रेमी ने ही हत्या की वारदात को अंजाम दिया था। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

Advertisement

महिला का शव पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के सिखेड़ा गांव में रजवाहे के पास से एक बंद पड़े सूटकेस से बरामद किया गया था। पुलिस के अनुसार, मृतका की पहचान दिल्ली के त्रिलोकपुरी इलाके की रहने वाली नीलेश के रूप में हुई जबकि हत्या के आरोप में दिल्‍ली के ही विनोद नगर निवासी सतेंद्र यादव को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी ने कबूल किया कि उसने अन्य संबंधों और उधार दिए 5.50 लाख रुपये वापस मांगने को लेकर हुए विवाद में चुन्नी से गला दबाकर नीलेश की हत्या की थी।

पुलिस ने आरोपी के कब्जे से हत्या में प्रयुक्त गाड़ी, कागजात, फोन और अन्य सामान बरामद किया है। पुलिस ने बताया कि 30 मई को पिलुखवा कोतवाली क्षेत्र के सिखेड़ा रजवाहे पर बंद सूटकेस से एक महिला का शव बरामद किया था। पिलखुआ थाना प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) पटनीश कुमार ने बताया कि पूछताछ में आरोपी सतेंद्र ने बताया कि उसका नीलेश से प्रेम संबंध था और पिछले वर्ष अक्टूबर में जब वह पंजाब के पटियाला में रह रहा था तब नीलेश का फोन अक्सर व्यस्त मिलता था।

उन्होंने बताया कि सतेंद्र ने नीलेश का फोन जांचने की कोशिश की, लेकिन वह ‘लॉक' था। अधिकारी ने बताया कि सतेंद्र ने नीलेश से 5.50 लाख रुपये उधार लिए थे, जिसमें से दो लाख रुपये वह वापस मांग रही थी और इस बात को लेकर भी दोनों के बीच विवाद हुआ था।

पुलिस के अनुसार, 28 मई को नीलेश सतेंद्र के कमरे पर मिलने आई थी और रुपये वापस करने के दबाव की वजह से आरोपी ने चुन्नी से गला दबाकर उसकी हत्या कर दी और शव को कमरे में रखे सूटकेस में बंद कर दिया। पुलिस ने बताया कि टोल टैक्स से बचने के लिए उसने रजवाहे पर सूटकेस फेंक दिया और दिल्ली लौट आया।

पुलिस के मुताबिक, आरोपी ने नीलेश का फोन तोड़कर गाजीपुर के नाले में फेंक दिया ताकि कोई शक न करे। पुलिस ने बताया कि नीलेश के पिता अहिबरन ने मयूर विहार थाने में बेटी की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी और मामले की जांच के दौरान सतेंद्र यादव मुख्य संदिग्ध के रूप में सामने आया था। पुलिस अधीक्षक (एसपी) कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने बताया कि सतेंद्र ने अपराध कबूल कर लिया है और बरामद सामान व सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की गहन जांच जारी है। उन्होंने बताया कि पुलिस जल्द ही अदालत में आरोपपत्र दायर करेगी।

Advertisement
×