Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

सट्टेबाजी एप मामले में उथप्पा, युवराज, सोनू सूद तलब

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कथित अवैध ऑनलाइन सट्टेबाजी एप से जुड़े धन शोधन मामले में पूर्व क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा और युवराज सिंह तथा अभिनेता सोनू सूद को पूछताछ के लिए तलब किया है। अधिकारियों ने कहा कि तीनों को ‘1एक्सबेट’...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
फाइल फोटो
Advertisement

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कथित अवैध ऑनलाइन सट्टेबाजी एप से जुड़े धन शोधन मामले में पूर्व क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा और युवराज सिंह तथा अभिनेता सोनू सूद को पूछताछ के लिए तलब किया है। अधिकारियों ने कहा कि तीनों को ‘1एक्सबेट’ नामक प्लेटफॉर्म से जुड़े मामले में अगले सप्ताह दिल्ली में एजेंसी के मुख्यालय में पेश होने और बयान दर्ज कराने के लिए कहा गया है। उथप्पा को 22 सितंबर, युवराज को 23 और सूद को 24 सितंबर को बुलाया गया है। संघीय जांच एजेंसी पिछले कुछ हफ्तों में पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना और शिखर धवन से पूछताछ कर चुकी है। मामले में सोमवार को पूर्व तृणमूल कांग्रेस सांसद और अभिनेत्री मिमी चक्रवर्ती का भी बयान दर्ज किया गया।

सूत्रों ने बताया कि बांग्ला अभिनेता अंकुश हाजरा (36) इस मामले में मंगलवार को ईडी के समक्ष पेश हुए। यह जांच कथित अवैध सट्टेबाजी ऐप के जरिये कई लोगों और निवेशकों को करोड़ों रुपये का चूना लगाने एवं भारी मात्रा में कर चोरी के आरोप से संबंधित है। कुरासाओ में पंजीकृत कंपनी के अनुसार, 1एक्सबेट विश्व स्तर पर मान्यता प्राप्त सट्टेबाजी ऐप है, जो इस क्षेत्र में 18 वर्षों से कार्यरत है।

Advertisement

ऑनलाइन गेम में 14 लाख रुपये हारने पर किशोर ने की आत्महत्या

लखनऊ (एजेंसी) : यहां के मोहनलालगंज में 13 वर्षीय एक किशोर यश कुमार (13) ने ऑनलाइन गेम में 14 लाख रुपये हारने के बाद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस के अनुसार, छठी कक्षा में पढ़ने वाले यश ने अपने पिता सुरेश कुमार यादव के बैंक खाते से यह राशि खर्च की। सुरेश को बैंक से इसका पता चला तो उन्होंने घर पर इसका जिक्र किया। पिता को मामले का पता चलने के बाद यश पढ़ाई का बहाना बनाकर छत पर बने एक कमरे में चला गया और फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

ऑस्ट्रेलिया : बच्चों के खातों पर बैन से पहले सोशल मीडिया मंचों को चेताया

मेलबर्न : ऑस्ट्रेलिया में 16 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के सोशल मीडिया खातों पर दिसंबर से लगने जा रहे प्रतिबंध को लेकर सरकार ने कहा है कि कंपनियां सभी यूजर्स से आयु सत्यापन की मांग नहीं कर सकेंगी। सरकार ने टिक टॉक, फेसबुक जैसे कंपनियों के लिए दिशा-निर्देश जारी करते हुए कहा कि उनके पास ‘टार्गेटिंग टेक्नोलॉजी’ है, जिससे वे बच्चों को लक्षित कर सकते हैं।

Advertisement
×