ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Usha Vance : मोदी जी को देख बच्चे बोले 'बाबा आ गए', उषा वेंस ने शेयर किए भारत यात्रा के यादगार पल

बच्चे तो तुरंत प्रधानमंत्री मोदी को अपना ‘बाबा' मानने लगे: उषा वेंस
पत्नी ऊषा चिलुकुरी वेंस के साथ अमेरिकी उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जे डी वेंस। पीटीआई फाइल फोटो
Advertisement

योषिता सिंह/वाशिंगटन, 3 जून (भाषा)

Usha Vance India Visit : अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस की पत्नी उषा वेंस ने अप्रैल की अपनी भारत यात्रा को बेहद यादगार बताया और इसे ‘जीवन में एक बार मिलने वाला अनुभव' करार दिया। साथ ही उन्होंने कहा कि उनके तीनों बच्चे तो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को अपना ‘बाबा' मानने लगे।

Advertisement

उपराष्ट्रपति जे डी वेंस ने अप्रैल में भारत की अपनी पहली आधिकारिक यात्रा की थी और उनके साथ पत्नी उषा वेंस और उनके तीन छोटे बच्चे इवान, विवेक और मीराबेल भी थे। उषा वेंस ने सोमवार को यहां अमेरिका-भारत सामरिक भागीदारी मंच (यूएसआईएसपीएफ) नेतृत्व शिखर सम्मेलन के आठवें सत्र में बातचीत के दौरान भारत यात्रा को याद करते हुए कहा ‘‘यह वास्तव में हमारे लिए यादगार यात्रा रही।''

वेंस दंपति 21 से 24 अप्रैल तक भारत में था और जयपुर तथा आगरा की यात्रा से पहले उन्होंने दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की थी। उषा वेंस ने इस बात पर जोर दिया कि प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात ‘‘वाकई बहुत खास रही।'' उषा वेंस ने कहा, ‘‘हमें उनसे पहले भी मिलने का मौका मिला था।'' उन्होंने कहा कि पेरिस में यात्रा के दौरान बच्चों की नींद पूरी नहीं हुई थी। वे उनींदे से थे और जब उन्होंने प्रधानमंत्री को देखा तो उनके सफेद बाल और सफेद दाढ़ी देखकर उन्हें तुरंत मान लिया कि ये उनके बाबा (दादा जी) हैं। और इस तरह वे उनसे तुरंत घुलमिल गए।

उषा वेंस ने कहा, ‘‘वे (बच्चे) उनसे (मोदी से) बहुत प्यार करते हैं और उन्होंने (मोदी ने) उस दिन हमारे पांच साल के बेटे को जन्मदिन का तोहफा दिया। उसके बाद तो उन्होंने बच्चों के दिल में खास जगह बना ली ।'' वेंस और प्रधानमंत्री मोदी के बीच फरवरी में ‘एआई एक्शन समिट' के दौरान फ्रांस में मुलाकात हुई थी। उन्होंने अपनी याद साझा करते हुए कहा कि जब वेंस परिवार दिल्ली में प्रधानमंत्री मोदी के आवास पर गया था तो बच्चे दौड़ते हुए उनके पास गए और उनके गले लग गए।

उषा वेंस ने कहा, ‘‘ वह (मोदी) बच्चों से बहुत ही प्रेम से मिले।'' वेंस ने कहा कि कोविड महामारी और उनके पति के राजनीतिक कार्यक्रमों के कारण उनके बच्चे पहले कभी भारत नहीं गए थे लेकिन वे उस देश, वहां की कहानियों, भोजन, दादा-दादी और दोस्तों के साथ संबंधों के बारे में बहुत कुछ जानते हुए बड़े हुए हैं। हालांकि उन्होंने वास्तव में इसे कभी नहीं देखा था। इसलिए यह उनके हिसाब से दिल को छू लेने वाला था।

उन्होंने कहा, "हम अपनी अगली यात्रा का इंतजार है और देश के उन हिस्सों में जाने की कोशिश कर रहे हैं जहां से मेरा परिवार ताल्लुक रखता है।" उन्होंने आंध्र प्रदेश का जिक्र किया जहां उनके माता-पिता कृष चिलुकुरी और लक्ष्मी चिलुकुरी रहते हैं। उन्होंने कहा कि उनके बच्चे हर समय भारत यात्रा के बारे में बात करते रहते हैं।

उषा वेंस ने बताया कि जब उनका परिवार प्रधानमंत्री मोदी के आवास पर था तो उनका बेटा वहां की हर चीज से रोमांचित हो रहा था। वहां आम से भरी टोकरी देखकर तो उसने प्रधानमंत्री से कह दिया कि वह उनके घर पर ही रहने की सोच रहा है और उसने अपनी योजना बनानी शुरू कर दी। वेंस दंपति के बीच वाले बेटे विवेक हाथियों, मोरों और ऊंटों को देखने के लिए उत्साहित था। उन्होंने बताया कि उनकी बेटी मीराबेल को ऑटो रिक्शा में बैठकर बहुत मजा आया।

Advertisement
Tags :
‘अमेरिकीDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsHindi Newslatest newsModi BabaPM Narendra ModiUsha VanceUsha Vance India VisitVice President JD Vanceदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार