मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

USAID Funding Controversy : यूएसएआईडी पर डोनाल्ड ट्रंप का कड़ा रुख, कहा - भारत हमारा फायदा उठाता है... उन्हें इलेक्शन फंडिंग की जरूरत नहीं

USAID Funding Controversy : यूएसएआईडी पर डोनाल्ड ट्रंप का कड़ा रुख, कहा - भारत हमारा फायदा उठाता है... उन्हें इलेक्शन फंडिंग की जरूरत नहीं
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की फाइल फोटो। एपी/पीटीआई
Advertisement

वाशिंगटन, 23 फरवरी (भाषा)

Donald Trump Over USAID Funding : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने देश के पूर्ववर्ती बाइडन प्रशासन पर निशाना साधते हुए कहा कि उसने भारत को उसके चुनाव में मदद के लिए 1.8 करोड़ अमेरिकी डॉलर की धनराशि आवंटित की जबकि उसे इसकी जरूरत नहीं है। ट्रंप ने ‘कंजर्वेटिव पॉलिटिकल एक्शन कॉन्फ्रेंस' (सीपीएसी) में शनिवार को अपने भाषण के दौरान यह टिप्पणी की।

Advertisement

उन्होंने पहले भी कई बार दावा किया है कि ‘‘चुनावों में मतदाताओं की भागीदारी बढ़ाने'' के लिए भारत को 2.1 करोड़ अमेरिकी डॉलर की वित्तीय मदद दी गई और उन्होंने इसके लिए अमेरिका की अंतरराष्ट्रीय विकास एजेंसी (यूएसएआईडी) पर निशाना साधा है। ट्रंप के इस दावे के बाद से भारत में विवाद पैदा हो गया है। अपने भाषण में ट्रंप ने भारत पर अमेरिका का फायदा उठाने का भी आरोप लगाया।

उन्होंने कहा, ‘‘भारत को उसके चुनावों में मदद के लिए 1.8 करोड़ डॉलर दिए गए। आखिर क्यों?...।'' ट्रंप ने कहा, ‘‘हम भारत को चुनावों के लिए पैसे दे रहे हैं। उन्हें पैसे की जरूरत नहीं है।'' उन्होंने कहा, ‘‘वे हमारा बहुत फायदा उठाते हैं। वे दुनिया में सबसे अधिक कर लगाने वाले देशों में से एक हैं...वे 200 प्रतिशत (कर) लगाते हैं और फिर हम उन्हें उनके चुनाव में मदद करने के लिए बहुत सारा पैसा दे रहे हैं।''

ट्रंप ने बांग्लादेश को 2.9 करोड़ अमेरिकी डॉलर देने के लिए भी यूएसएआईडी की आलोचना की। उन्होंने किसी का नाम लिए बिना कहा, ‘‘2.9 करोड़ अमेरिकी डॉलर का इस्तेमाल राजनीतिक परिदृश्य को मजबूत करने और उनकी मदद करने के लिए किया जाएगा ताकि वे बांग्लादेश में कट्टरपंथी वामपंथी कम्युनिस्ट के लिए वोट कर सकें।''

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शनिवार को कहा कि ट्रंप प्रशासन द्वारा दी गई जानकारी चिंताजनक है और सरकार इसकी जांच कर रही है। जयशंकर ने नयी दिल्ली में एक कार्यक्रम में बातचीत के दौरान कहा कि यूएसएआईडी को भारत में ‘‘सद्भावनापूर्वक, सद्भावनापूर्ण गतिविधियां करने की'' अनुमति दी गई थी और अमेरिका से यह संकेत मिल रहा है कि ‘‘कुछ गतिविधियां दुर्भावनापूर्ण हैं।''

उन्होंने कहा, “इसलिए इस पर निश्चित रूप से गौर किया जाना चाहिए और यदि ऐसा कुछ है तो मेरा मानना ​​है कि देश को पता होना चाहिए कि दुर्भावनापूर्ण गतिविधियों में कौन लोग शामिल हैं।” कांग्रेस ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से आग्रह किया कि वह ‘‘अपने मित्र से बात करें'' और आरोपों का पुरजोर खंडन करें।

वहीं, इस विवाद के बीच, एक न्यायाधीश ने ट्रंप प्रशासन को USAID के 2200 कर्मचारियों को अस्थायी रूप से छुट्टी पर भेजने से रोक दिया है।

Advertisement
Tags :
America NewsDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsDonald TrumpDonald Trump Over USAID FundingHindi NewsIndiaIndia America ControversyIndia USAID FundingInternational newslatest newsUSAUSA NewsUSAID FundingUSAID Funding Controversyदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार