अमेरिकी उप राष्ट्रपति ने ताजमहल को बताया अद्भुत
आगरा (एजेंसी) : अमेरिका के उप राष्ट्रपति जेम्स डेविड वेंस ने बुधवार को सपरिवार आगरा पहुंचकर ताजमहल का दीदार किया। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वेंस परिवार की अगवानी की। वेंस ने ताजमहल का भ्रमण करने के बाद आगंतुक डायरी में लिखा, ‘ताजमहल अद्भुत है। यह सच्चे प्रेम, मानवीय प्रतिभा का प्रमाण है और भारत जैसे महान देश की एक लाजवाब कृति है।’ मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस और उनके परिवार का उत्तर प्रदेश में हार्दिक स्वागत है। यह भारत का पवित्र हृदय स्थल है और अपनी शाश्वत भक्ति, जीवंत संस्कृति और आध्यात्मिक विरासत के लिए प्रसिद्ध है।’ अमेरिकी उपराष्ट्रपति का काफिला जिन मार्गों से गुजरा, उन्हें सजाया गया। सड़क के दोनों और बड़ी संख्या में स्कूल के छात्र-छात्राओं ने अमेरिका और भारत का झंडा लेकर वेंस का स्वागत किया। वेंस के साथ उनकी पत्नी उषा और उनके बेटे इवान और विवेक और बेटी मीराबेल भी हैं। हवाई अड्डे पर वेंस को मुख्यमंत्री आदित्यनाथ के साथ बातचीत करते देखा गया जिन्होंने मेहमानों का फूलों से स्वागत किया। एक बयान में कहा गया कि अमेरिकी सुरक्षा एजेंसियों को तीन दिन पहले से ही आगरा में तैनात किया गया था और उपराष्ट्रपति के काफिले की आवाजाही के दौरान पूरे मार्ग को जीरो-ट्रैफिक जोन घोषित कर दिया गया था। फोटो : रॉयटर्स