मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

US Tariff: ट्रंप बोले- रूसी तेल को लेकर भारत पर शुल्क लगाने से बातचीत को तैयार हुआ मास्को

US Tariff:  अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया कि रूस से तेल खरीदने पर भारत पर लगाए गए शुल्क ने मास्को के वाशिंगटन के साथ बैठक करने के लिए तैयार किया। उन्होंने कहा कि अगर रूस ऐसा नहीं करता...
डोनाल्ड ट्रंप। फाइल फोटो एपी/पीटीआई
Advertisement

US Tariff:  अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया कि रूस से तेल खरीदने पर भारत पर लगाए गए शुल्क ने मास्को के वाशिंगटन के साथ बैठक करने के लिए तैयार किया।

उन्होंने कहा कि अगर रूस ऐसा नहीं करता तो वह अपने ''दूसरे सबसे बड़े ग्राहक'' को खो सकता था। ट्रंप की यह टिप्पणी रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ शुक्रवार को अलास्का के एंकोरेज में होने वाली उनकी बैठक से पहले आई है।

Advertisement

उन्होंने बृहस्पतिवार को फॉक्स न्यूज को दिए एक साक्षात्कार में कहा, ''मुझे लगता है कि हर चीज का असर होता है।'' ट्रंप ने दावा कि जब उन्होंने भारत से कहा कि ''हम आपसे शुल्क लेंगे, क्योंकि आप रूस से तेल खरीद रहे हैं'' तो इस स्थिति में ''उन्हें (भारत) रूस से तेल खरीदना बंद करना पड़ा।''

अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, ''फिर उन्होंने (रूस ने) फोन किया, और मिलना चाहा। हम देखेंगे कि इस मुलाकात से क्या होता है। लेकिन निश्चित रूप से जब आप अपना दूसरा सबसे बड़ा ग्राहक खो देते हैं, और शायद आप अपना पहला सबसे बड़ा ग्राहक भी खो सकते हैं, तो मुझे लगता है कि इसकी भी एक भूमिका होगी।''

ट्रंप ने कहा, ''भारत दूसरा सबसे बड़ा ग्राहक था, और चीन के काफी करीब पहुंच रहा था। चीन रूसी तेल का सबसे बड़ा खरीदार है।'' भारत ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसने अमेरिकी राष्ट्रपति की शुल्क धमकी के बाद रूस से तेल खरीदना बंद नहीं किया है और पूरी तरह से आर्थिक कारणों से खरीद जारी है।

Advertisement
Tags :
Donald TrumpHindi NewsIndia-Russia and AmericaRussian oil purchasesUS TariffsWorld newsडोनाल्ड ट्रंपभारत रूस और अमेरिकायूएस टैरिफरूसी तेल खरीदवर्ल्ड समाचारहिंदी समाचार