मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

US Tariff: ट्रंप बोले- रुसी तेल खरीद में चीन के बहुत करीब है भारत, और सख्त प्रतिबंध दिखेंगे

US Tariff:  ट्रंप ने संकेत दिया कि ‘‘आपको और भी सख्त प्रतिबंध देखने को मिलेंगे''
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप वाशिंगटन स्थित ओवल ऑफिस में एप्पल के सीईओ टिम कुक के साथ एप्पल के बारे में एक घोषणा के दौरान बोलते हुए कुछ देर के लिए रुके। एपी/पीटीआई
Advertisement

US Tariff: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि भारत, रूस से तेल खरीद के मामले में चीन के ‘‘बहुत करीब'' है और उसे 50 प्रतिशत का शुल्क (टैरिफ) देना होगा। साथ ही उन्होंने संकेत दिया कि ‘‘आपको और भी सख्त प्रतिबंध देखने को मिलेंगे।''

ट्रंप ने बुधवार को ‘ओवल कार्यालय' (अमेरिकी राष्ट्रपति का आधिकारिक कार्यालय) में कहा, ‘‘जैसा कि आप जानते हैं कि हमने तेल को लेकर भारत पर 50 प्रतिशत का शुल्क लगाया है। वे दूसरे सबसे बड़े खरीदार हैं और रूस से तेल खरीद के मामले में चीन के बहुत करीब हैं।''

Advertisement

ट्रंप ने रूस से तेल खरीद जारी रखने पर भारत से आयातित वस्तुओं पर अतिरिक्त 25 प्रतिशत शुल्क लगाने के कार्यकारी आदेश पर बुधवार को हस्ताक्षर किए थे। इसके साथ ही भारतीय उत्पादों पर अमेरिका में लगने वाला शुल्क अब बढ़कर 50 प्रतिशत हो गया है, जो कि किसी भी देश पर अमेरिका द्वारा लगाए गए सबसे ऊंचे शुल्कों में से एक है।

ट्रंप प्रशासन ने पिछले सप्ताह ही भारत पर 25 प्रतिशत शुल्क लगाने की घोषणा की थी जो सात अगस्त से प्रभावी हो गया है। अतिरिक्त 25 प्रतिशत शुल्क 21 दिनों बाद यानी 27 अगस्त से प्रभावी होगा। ‘व्हाइट हाउस' (अमेरिकी राष्ट्रपति का आधिकारिक आवास एवं कार्यालय) के एक कार्यक्रम में ट्रंप के साथ एप्पल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) टिम कुक, उपराष्ट्रपति जे डी वेंस, वित्त मंत्री स्कॉट बेसेंट और वाणिज्य मंत्री हॉवर्ड लटनिक भी मौजूद थे।

इस दौरान एप्पल ने घोषणा की कि वह अगले चार वर्षों में अमेरिका में 600 अरब डॉलर का निवेश करेगी। इस कार्यक्रम के दौरान ट्रंप से भारत पर लगाए गए अतिरिक्त शुल्क के बारे में कई सवाल पूछे गए।

Advertisement
Tags :
Hindi NewsIndia US tradeTariff WarTrump tariffTrump vs IndiaUS tariffWorld newsटैरिफ वारट्रंप का टैरिफट्रंप टैरिफट्रंप बनाम भारतभारत अमेरिका व्यापारयूएस टैरिफवर्ल्ड न्यूजहिंदी समाचार