Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

US Stock Market : अमेरिकी बाजारों में उतार-चढ़ाव भरा कारोबार, व्यापार युद्ध को लेकर चिंता बढ़ी 

बाजार शुरुआती भारी गिरावट से उबरने के बाद फिर से नुकसान में चला गया
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement
न्यूयॉर्क, 7 अप्रैल (एपी)
डोनाल्ड ट्रंप द्वारा लगाए गए सीमा शुल्क के संभावित आर्थिक नुकसान से जुड़ी चिंताएं हावी होने से अमेरिकी शेयर बाजारों में अप्रत्याशित कारोबार हुआ। बाजार शुरुआती भारी गिरावट से उबरने के बाद फिर से नुकसान में चला गया।

एसएंडपी 500 सूचकांक कारोबार शुरू होने के तुरंत बाद 4.7 प्रतिशत गिर गया, लेकिन फिर इसमें 3.4 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई। हालांकि, यह उछाल क्षणिक रहा और सूचकांक जल्द ही 1.3 प्रतिशत की गिरावट पर वापस आ गया। डॉऊ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज सूचकांक में 736 अंक यानी 1.9 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई जबकि नैस्डैक कंपोजिट सूचकांक 1.3 प्रतिशत की गिरावट पर रहा। इन दोनों सूचकांकों में कारोबारी सत्र के दौरान भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिला।

Advertisement

अमेरिकी शेयर बाजारों में यह उठापटक ऐसे समय में देखने को मिली है जबकि निवेशक ट्रंप की शुल्क वृद्धि को लेकर आशंकित बने हुए हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति ने दो अप्रैल को करीब 60 देशों से आयात पर सीमा शुल्क बढ़ाने की घोषणा की थी। इस बीच ट्रंप अपने फैसले पर अडिग दिख रहे हैं। उन्होंने अमेरिका को फिर से विनिर्माण गतिविधियों का केंद्र बनाने और विश्व व्यापार को संतुलित करने की जरूरत पर बल दिया है। वैश्विक वित्तीय दिग्गज जेपी मॉर्गन के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) जेमी डिमन ने चेतावनी दी है कि हालिया शुल्क वृद्धि से मुद्रास्फीति बढ़ने की संभावना है।
इससे आर्थिक वृद्धि भी धीमी हो सकती है। वित्तीय बाजारों में इस उथल-पुथल का असर वैश्विक स्तर पर दिखा। हांगकांग के सूचकांक में 1997 के बाद से सबसे बड़ी गिरावट (13.2 प्रतिशत) दर्ज की गई। कच्चे तेल की कीमतें भी गिरकर 2021 के बाद के निचले स्तर पर आ गई हैं। बिटकॉइन भी 78,000 डॉलर से नीचे आ गया।
Advertisement
×