भारतीय ट्रक ड्राइवर की गलती के बाद US सरकार का बड़ा फैसला, ट्रक ड्राइवरों के वीजा पर लगाई रोक
US Truck Driver Visa: अमेरिकी सरकार ने कमर्शियल ट्रक ड्राइवरों को दिए जाने वाले वर्क वीजा पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाने का फैसला किया है। इस निर्णय का असर भारत सहित कई देशों के उन चालकों पर पड़ेगा जो अमेरिकी ट्रांसपोर्ट सेक्टर में काम करने की उम्मीद लगाए बैठे थे। बता दें, कुछ दिन पहले एक पंजाबी ड्राइवर ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन कर ट्रक गलत दिशा में मोड़ दिया था, जिससे एक कार में सवार तीन लोग कुचले गए और उनकी दर्दनाक मौत हो गई। अमेरिकी सरकार का फैसला अब इसी घटना से जोड़कर देखा जा रहा है।
अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रूबियो ने शुक्रवार को यह घोषणा की कि यह कदम किसी खास देश को निशाना बनाने के लिए नहीं है बल्कि विदेश से आने वाले ट्रक ड्राइवरों की योग्यता और सुरक्षा मानकों की समीक्षा के लिए उठाया गया है।
रूबियो ने सोशल मीडिया पर लिखा, “अमेरिकी सड़कों पर बड़े ट्रक चलाने वाले विदेशी ड्राइवरों की संख्या बढ़ने से आम लोगों की जान को खतरा बढ़ रहा है और साथ ही अमेरिकी ट्रकरों की आजीविका भी प्रभावित हो रही है।”
स्टेट डिपार्टमेंट ने बताया कि सभी वीजा धारकों पर ‘कंटीन्यूअस वेटिंग’ यानी निरंतर निगरानी की जा रही है। यदि कोई भी सुरक्षा या नियम उल्लंघन पाया गया तो वीजा रद्द कर दिया जाएगा और डिपोर्टेशन की कार्रवाई हो सकती है।
ड्राइवरों की कमी के बावजूद फैसला
गौरतलब है कि अमेरिका में वर्तमान में 60 हजार से ज्यादा ट्रक ड्राइवरों की कमी है। इसके बावजूद वीजा रोकने का कदम यह दर्शाता है कि सरकार अब सड़क सुरक्षा और भाषा दक्षता (अंग्रेजी पढ़ने-समझने की क्षमता) को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है। अधिकारियों का कहना है कि यही कारक सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए अहम हैं।
भारतीय ड्राइवरों पर प्रभाव
भारतीय मूल के ट्रक ड्राइवर अमेरिका के लॉजिस्टिक्स सेक्टर में लगातार अपनी उपस्थिति दर्ज कराते रहे हैं। नए वर्क वीजा फिलहाल जारी नहीं होंगे, जिससे भारतीय आवेदकों को देरी या अस्वीकृति का सामना करना पड़ सकता है। पहले से स्वीकृत वीजा धारकों की भी दोबारा जांच हो सकती है। जिनका आवेदन लंबित है, उनके लिए अनिश्चितता और बढ़ गई है।
बता दें, शनिवार को फ्लोरिडा टर्नपाइक पर हुए एक भीषण हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। यह दुर्घटना तब हुई जब एक सेमी-ट्रक ने नियमों को तोड़ते हुए अवैध यू-टर्न लिया और सामने से आ रही यात्री वैन उससे टकरा गई। फ्लोरिडा हाईवे पेट्रोल (FHP) के मुताबिक, यह हादसा माइल मार्कर 170 के पास हुआ। सेमी-ट्रक और उसका ट्रेलर तेज मोड़ पर जैकनाइफ होकर (एक तरफ मुड़कर) नॉर्थबाउंड लेन में फैल गया। ट्रक एक बॉक्स ट्रेलर खींच रहा था और "Official Use Only" के लिए चिह्नित सेक्शन से प्रतिबंधित मीडियन टर्न लेने की कोशिश कर रहा था।
इसी दौरान 2015 मॉडल का ब्लैक क्रिसलर टाउन एंड कंट्री मिनीवैन जो अंदरूनी लेन से गुजर रही थी, ट्रेलर से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि मिनीवैन में सवार तीनों यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई।