ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

US deportation: प्रियंका गांधी बोलीं- भारतीय प्रवासियों के साथ अमानवीय व्यवहार पर जवाब दें प्रधानमंत्री

US deportation: कहा- क्या इंसानों के साथ ऐसा व्यवहार किया जाता है कि उन्हें हथकड़ियां और बेड़ियां पहनाकर भेजा जाए?
Advertisement

नयी दिल्ली/चंडीगढ़, 6 फरवरी (भाषा)

US deportation: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने बृहस्पतिवार को कहा कि अमेरिका से वापस भेजे गए भारतीय प्रवासियों के साथ हुए व्यवहार पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जवाब देना चाहिए।

Advertisement

उन्होंने संसद परिसर में संवाददाताओं से कहा, ‘‘बहुत बात की गई थी कि मोदी जी और डोनाल्ड ट्रंप जी बहुत अच्छे मित्र हैं, फिर मोदी जी ने ऐसा क्यों होने दिया? क्या इंसानों के साथ ऐसा व्यवहार किया जाता है कि उन्हें हथकड़ियां और बेड़ियां पहनाकर भेजा जाए? यह कोई तरीका है...।''

यह भी पढ़ेंः Illegal Immigrants: अमेरिका से डिपोर्ट कर लाए गए भारतीयों से यह कैसा सलूक, हाथों में हथकड़ी और पैरों में बेड़ियां

प्रियंका गांधी ने कहा कि इस मामले में प्रधानमंत्री को जवाब देना चाहिए। उल्लेखनीय है कि अमेरिका से 104 ‘‘अवैध'' भारतीय प्रवासियों को लेकर एक अमेरिकी सैन्य विमान बुधवार को अमृतसर में उतरा। अवैध प्रवासियों के खिलाफ कार्रवाई के तहत डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन द्वारा वापस भेजा गया यह भारतीयों का पहला जत्था है। तस्वीरों में भारत वापस भेजे गए लोगों के हाथों में हथकड़ी देखी गई।

कांग्रेस सांसद तिवारी ने अवैध भारतीय प्रवासियों के साथ ‘अमानवीय' व्यवहार की निंदा की

कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने अमेरिकी सरकार द्वारा निर्वासित अवैध भारतीय प्रवासियों को हथकड़ी लगाने पर बृहस्पतिवार को दुख व्यक्त किया और इसे ‘‘बेहद अमानवीय'' करार दिया।

यह भी पढ़ेंः Uproar in House: अमेरिका से भारतीय प्रवासियों के निर्वासन पर संसद के दोनों सदनों में हंगामा

निर्वासित लोगों में शामिल जसपाल सिंह ने बुधवार को दावा किया कि पूरी यात्रा के दौरान उन्हें हथकड़ी लगी थी और पैरों में जंजीरें बांधी गई थीं जिन्हें अमृतसर हवाई अड्डे पर उतरने के बाद ही हटाया गया। वरिष्ठ कांग्रेस नेता और चंडीगढ़ से सांसद तिवारी ने कहा, ‘‘लोगों को पहले भी निर्वासित किया जाता रहा है लेकिन उन्हें हथकड़ी और बेड़ियां लगाना, उन्हें 40 घंटे तक शौचालय का उपयोग करने की अनुमति नहीं देना पूरी तरह से अमानवीय है।''

यह भी पढ़ेंः Illegal immigrant Indian: अमेरिका से निर्वासित 33 गुजराती प्रवासियों को लेकर विमान अहमदाबाद में उतरा

उन्होंने पूछा, ‘‘उनका अपराध क्या है? वे बेहतर जीवन की तलाश में गए थे। उन्होंने यह अवैध रूप से किया, लेकिन इससे वे अपराधी नहीं बन जाते कि उनके हाथ-पैर बांध दिए जाएं और उनके साथ जानवरों से भी बदतर सलूक किया जाए।''

यह भी पढ़ेंः End of love story: पाकिस्तानी लवर से मिलने अमेरिका से पहुंची महिला, फिर जो हुआ वह चौका देने वाला था

इस मुद्दे पर केंद्र से सवाल करते हुए तिवारी ने कहा, ‘‘अगर प्रधानमंत्री कार्यालय और विदेश मंत्री एस जयशंकर यह सुनिश्चित नहीं कर सकते कि हमारे देश के लोगों के साथ बेहद अपमानजनक और अमानवीय तरीके से व्यवहार नहीं किया जाए, तो डोनाल्ड ट्रंप के साथ उन सभी शिखर सम्मेलनों का क्या मतलब है।''

यह भी पढ़ेंः Hottest January: जनवरी 2025 में बना गर्मी का रिकार्ड, औसत तापमान 13.23°C दर्ज किया गया

अमेरिकी वायु सेना का सी-17 ग्लोबमास्टर विमान बुधवार को अमृतसर हवाई अड्डे पर पहुंचा। अमेरिका की ये कार्रवाई राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ व्यापक वार्ता करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की वाशिंगटन की प्रस्तावित यात्रा से कुछ दिन पहले हुई।

Advertisement
Tags :
Hindi Newsillegal immigrantsIndians in AmericaPriyanka GandhiUS deportationअमेरिका में भारतीयअवैध अप्रवासी भारतीयप्रियंका गांधीयूएस निर्वासनहिंदी समाचार