Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

US Deportation : अमेरिका से निर्वासित गुजरात की युवती के पिता बोले- ‘वह सुरक्षित है, इससे बेहद खुश हूं'

खुशबू पटेल को पहले प्राथमिक पूछताछ के लिए पादरा थाने ले जाया गया
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

अहमदाबाद, छह फरवरी (भाषा)

गुजरात के वडोदरा जिले के रहने वाले जयंतीभाई पटेल अमेरिका से निर्वासित की गई अपनी बेटी को सुरक्षित घर पहुंचते देख अपनी भावनाओं को रोक नहीं पाए और कहा कि वह बेहद खुश हैं। वडोदरा जिले की पादरा तालुका के लूना गांव की रहने वाली खुशबू पटेल (29) उन 104 भारतीयों में शामिल थीं, जिन्हें अवैध रूप से रहने के चलते अमेरिका से निर्वासित किया गया है।

Advertisement

खुशबू के भाई ने बताया कि बुधवार को अमृतसर में उतरे अमेरिकी सैन्य विमान में यात्रा के दौरान उन्हें भी हथकड़ी लगाई गई थी। खुशबू के अलावा अन्य 32 निर्वासितों को अमृतसर से गुजरात ले जाने वाला विमान आज सुबह अहमदाबाद हवाई अड्डे पर पहुंचा। निर्वासित भारतीयों के अहमदाबाद में उतरने के बाद उन्हें पुलिस वाहनों में गुजरात में उनके मूल स्थानों पर ले जाया गया।

खुशबू ने अन्य निर्वासितों की तरह मीडिया से नहीं की बात 

एक अधिकारी ने बताया कि खुशबू को पहले प्राथमिक पूछताछ के लिए पादरा थाने ले जाया गया और फिर पुलिस उसे लूना स्थित उसके घर ले गई। खुशबू ने अन्य निर्वासितों की तरह मीडिया से बात नहीं की। उसके भाई वरुण ने कहा कि खुशबू को (अमेरिका से) अमृतसर तक पहुंचने के दौरान हथकड़ी लगाई गई थी। वह पर्यटक वीजा पर अमेरिका गई थी। कुछ दस्तावेज न होने के कारण उसे (खुशबू) निर्वासित कर दिया गया। हमें नहीं पता कि वह अमेरिका पहुंचने के लिए कौन-सा रास्ता अपनाकर गई थी।

36 घंटे की यात्रा के कारण वह अभी बोलने की स्थिति में नहीं है। बेटी को घर वापस देखकर पिता जयंतीभाई रो पड़े, लेकिन उन्हें भी इस बात की जानकारी नहीं थी कि वह अमेरिका कैसे पहुंची। उन्होंने कहा कि मैं बहुत तनाव में था। अब खुश हूं कि वह सुरक्षित वापस आ गई है। हमारी सरकार ने हर तरह से हमारी मदद की है। मुझे नहीं पता कि वह अमेरिका कैसे पहुंची और वहां उसके साथ वास्तव में क्या हुआ। अन्य सभी निर्वासितों और उनके परिवार के सदस्यों ने मीडिया से बात करने से इनकार कर दिया।

सूत्रों ने बताया कि गुजरात से आए 33 निर्वासितों में से अधिकतर मेहसाणा, गांधीनगर, पाटन, वडोदरा और खेड़ा जिलों के हैं। निर्वासितों में पाटन जिले के मनुंद गांव का चार लोगों का परिवार भी शामिल था। पाटन जिला पुलिस उन्हें उनके गांव ले गई, लेकिन गांव में उनका घर बंद रहा। उनके पड़ोस में रहने वाले दीक्षित पटेल ने कहा कि स्थानीय पुलिस उन्हें सुबह यहां लेकर आई थी, लेकिन वे अपने घर जाने के बजाय कहीं और चले गए। शायद वे घबराए हुए हैं।

Advertisement
×