ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

US deportation : डिपोर्ट हुए 116 भारतीयों को लेकर पहुंचा अमेरिकी विमान, अमृतसर एयरपोर्ट पर हुई लैंडिंग

US deportation : डिपोर्ट हुए 116 भारतीयों को लेकर पहुंचा अमेरिकी विमान, अमृतसर एयरपोर्ट पर हुई लैंडिंग
सांकेतिक फाइल फोटो। रॉयटर्स
Advertisement

चंडीगढ़, 15 फरवरी (ट्रिन्यू)

US deportation : अमेरिका से डिपोर्ट हुए 116 भारतीयों को लेकर दूसरा जहाज देर रात अमृतसर एयरपोर्ट पर पहुंचा। इससे पहले 119 भारतीयों के विमान से अमृतसर पहुंचने की सूचना थी। बताया जा रहा है कि विमान में 65 पंजाबी शामिल हैं।

Advertisement

पीड़ितों को उनकी शिक्षा के मुताबिक काम दिलाएंगे : मान 

मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को ट्रंप के सामने इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाना चाहिए था। भारत सरकार को इन्हें रिसीव करने के लिए अपना जहाज भेजना जाना चाहिए था। उन्होंने वादा किया कि वह पीड़ितों को उनकी शिक्षा के मुताबिक काम दिलाएंगे। मुख्यमंत्री ने शनिवार को अमृतसर हवाई अड्डे का दौरा किया था।

मान धोखेबाज एजेंटों के खिलाफ कार्रवाई करने में रहे विफल

दूसरी तरफ, केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने अमेरिका से निर्वासित लोगों के मुद्दे पर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की टिप्पणियों पर निशाना साधते हुए कहा कि मान धोखेबाज एजेंटों के खिलाफ कार्रवाई करने में विफल रहे हैं।

उन्होंने अपनी जिम्मेदारियों की उपेक्षा की है। बिट्टू ने पूछा, “अगर कोई विमान पंजाब में उतरता है, तो इससे हमारे राज्य की बदनामी कैसे हो सकती है?” मान धोखेबाज एजेंटों के खिलाफ कार्रवाई करने में विफल रहे हैं।

प्रवासियों के परिवार के सदस्य सदमे में

अमेरिका से दूसरे जत्थे में निर्वासित किए जा रहे प्रवासियों के परिवार के सदस्य सदमे में है। उनमें से कई लोगों का कहना है कि उन्होंने उज्ज्वल भविष्य की खातिर विदेश भेजने के लिए खेत और अपने जानवर तक गिरवी रखकर पैसे जुटाए थे।

 

Advertisement
Tags :
Central GovernmentChief Minister Bhagwant MannDainik Tribune newsHindi Newsillegal immigrantsIndians in Americalatest newsMinistry of External Affairspresident Donald TrumpPrime Minister Narendra Modipunjab newsPunjab PoliceUnion Minister Ravneet Singh BittuUS deportationअमेरिका में भारतीयअवैध अप्रवासी भारतीयदैनिक ट्रिब्यून न्यूजयूएस निर्वासनहिंदी न्यूज