US China Tariff Row : ट्रंप का बड़ा ऐलान- टैरिफ को 90 दिनों के लिए किया स्थगित, चीन को दिया 125% जोर का झटका
US China Tariff Row : ट्रंप का बड़ा ऐलान- टैरिफ को 90 दिनों के लिए किया स्थगित, चीन को दिया 125% का झटका
Advertisement
वाशिंगटन, 9 अप्रैल (एपी)
US China Tariff Row : वैश्विक बाजार में मंदी की आशंका के बीच बुधवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ज्यादातर देशों पर लगाए गए शुल्क (टैरिफ) को अचानक 90 दिनों के लिए स्थगित करने का फैसला किया। हालांकि उन्होंने चीन से आयात पर शुल्क की दर बढ़ाकर 125 प्रतिशत कर दी।
ट्रंप के इस कदम से ऐसा प्रतीत होता है कि उनका प्रयास अमेरिका और बाकी देशों के बीच के ‘‘व्यापारिक टकराव '' को कम करते हुए केवल चीन पर ध्यान केंद्रित करने की ओर है। इस खबर के बाद वैश्विक बाजारों में तेजी आई, हालांकि अन्य देशों पर टैरिफ घटाने का पूर्ण विवरण अभी तक सामने नहीं आया है।
Advertisement
×