अमेरिका-चीन की बैठक रही सकारात्मक, ट्रंप ने टिकटॉक को लेकर सौदा होने का दिया संकेत
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया साइट पर अपने एक पोस्ट में कहा है कि अमेरिका और चीन के अधिकारियों के बीच बैठक अच्छी रही। उस एक ‘खास कंपनी' के संबंध में सौदा हो गया है, जिसे हमारे देश के युवा बहुत हद तक बचाना चाहते थे। ट्रंप की टिप्पणी से संकेत मिलता है कि यह कंपनी ‘टिकटॉक' है, जो चीन से जुड़ी एक सोशल मीडिया कंपनी है।
अमेरिकी कानून के अनुसार ‘टिकटॉक' के समक्ष केवल दो विकल्प हैं, या तो यह खुद को बेच दे या फिर अमेरिका में अपना परिचालन बंद कर दे। रिपब्लिकन राष्ट्रपति ने ‘टिकटॉक' के भविष्य को लेकर बार-बार समय सीमा बढ़ाई है। ट्रंप ने इतना जरूर कहा कि वह शुक्रवार को चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग से बात करेंगे। इस बाबत चीन की ओर से तत्काल कोई पुष्टि नहीं की गई है।
टिकटॉक पिछले एक दशक में ‘बाइट डांस' द्वारा विकसित 100 से अधिक ऐप में से एक है। ‘बाइट डांस' एक प्रौद्योगिकी कंपनी है, जिसकी स्थापना 2012 में चीनी उद्यमी झांग यिमिंग ने की थी और जिसका मुख्यालय बीजिंग के उत्तर-पश्चिमी हैडियन जिले में स्थित है। वर्ष 2016 में, ‘बाइट डांस' ने चीन में ‘डोउयिन' नाम से एक ‘शॉर्ट-फॉर्म' के वीडियो का मंच शुरू किया। उसके बाद टिकटॉक नाम से एक अंतरराष्ट्रीय संस्करण लॉन्च किया। उसने अमेरिका और यूरोप में किशोरों के बीच लोकप्रिय लिप-सिंकिंग मंच म्युजिकल डॉट लाई को खरीद लिया।
इसे टिकटॉक के साथ मिला दिया, जबकि इस ऐप को ‘डोउयिन' से अलग रखा। कोविड-19 महामारी के समय लॉकडाउन के दौरान टिकटॉक को अधिक लोकप्रियता मिली, जब वायरल हुए छोटे नृत्य ऐप का मुख्य आधार बन गए। टिकटॉक की सफलता के साथ-साथ चुनौतियां भी आईं। अमेरिकी अधिकारियों ने कंपनी की जड़ों और स्वामित्व को लेकर चिंताएं व्यक्त कीं, और चीन के उन कानूनों का हवाला दिया, जिनके तहत चीनी कंपनियों को सरकार द्वारा मांगे गए डेटा को सौंपना अनिवार्य है।