मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

US-Canada Trade : टीवी एड पर फूटा ट्रंप का गुस्सा, कनाडा संग व्यापार वार्ता को किया ठप

ट्रंप ने टीवी विज्ञापन के कारण कनाडा के साथ व्यापार वार्ता रोकने की घोषणा की
डोनाल्ड ट्रंप।
Advertisement

US-Canada Trade : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि शुल्क का विरोध करने वाले एक टेलीविजन विज्ञापन में तथ्यों को गलत तरीके से पेश किए जाने की वजह से वह कनाडा के साथ 'सभी व्यापार वार्ताएं' खत्म कर रहे हैं। ट्रंप ने आरोप लगाया कि अमेरिका में अदालती फैसलों को प्रभावित करने के लिए यह टीवी विज्ञापन तैयार किया गया था।

इसके पहले कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने अमेरिका से इतर देशों को निर्यात दोगुना करने की योजना पेश की थी। इसके बाद ट्रंप ने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में यह घोषणा की। व्यापार वार्ता को अचानक खत्म करने के ट्रंप के फैसले से दोनों पड़ोसी देशों के बीच महीनों से चल रहा व्यापार तनाव और बढ़ सकता है।

Advertisement

ट्रंप ने अपनी पोस्ट में कहा कि रोनाल्ड रीगन फाउंडेशन ने अभी कहा कि कनाडा ने धोखाधड़ी से एक विज्ञापन तैयार किया है, जिसमें रोनाल्ड रीगन शुल्क के बारे में नकारात्मक बातें करते हुए दिखाई दे रहे हैं। ये फर्जी है। यह विज्ञापन 75,000 अमेरिकी डॉलर का था। उन्होंने ऐसा सिर्फ अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट और अन्य अदालतों के फैसलों में दखलअंदाजी करने के लिए किया।

उन्होंने कहा कि शुल्क अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा और अर्थव्यवस्था के लिए बेहद अहम हैं। कनाडा इस बुरे व्यवहार के कारण उसके साथ सभी व्यापारिक वार्ताएं समाप्त की जाती हैं। कार्नी के कार्यालय ने इस फैसले पर टिप्पणी के अनुरोध का तुरंत जवाब नहीं दिया।

Advertisement
Tags :
CanadaDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsDonald TrumpHindi Newslatest newsPM Mark Carneytrump tariffsTV AdUS PresidentUS-Canada Tradeअमेरिकी राष्ट्रपतिकनाडाटीवी विज्ञापनट्रंप शुल्कडोनाल्ड ट्रंपदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार
Show comments