US-Canada Trade : टीवी एड पर फूटा ट्रंप का गुस्सा, कनाडा संग व्यापार वार्ता को किया ठप
US-Canada Trade : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि शुल्क का विरोध करने वाले एक टेलीविजन विज्ञापन में तथ्यों को गलत तरीके से पेश किए जाने की वजह से वह कनाडा के साथ 'सभी व्यापार वार्ताएं' खत्म कर रहे हैं। ट्रंप ने आरोप लगाया कि अमेरिका में अदालती फैसलों को प्रभावित करने के लिए यह टीवी विज्ञापन तैयार किया गया था।
इसके पहले कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने अमेरिका से इतर देशों को निर्यात दोगुना करने की योजना पेश की थी। इसके बाद ट्रंप ने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में यह घोषणा की। व्यापार वार्ता को अचानक खत्म करने के ट्रंप के फैसले से दोनों पड़ोसी देशों के बीच महीनों से चल रहा व्यापार तनाव और बढ़ सकता है।
ट्रंप ने अपनी पोस्ट में कहा कि रोनाल्ड रीगन फाउंडेशन ने अभी कहा कि कनाडा ने धोखाधड़ी से एक विज्ञापन तैयार किया है, जिसमें रोनाल्ड रीगन शुल्क के बारे में नकारात्मक बातें करते हुए दिखाई दे रहे हैं। ये फर्जी है। यह विज्ञापन 75,000 अमेरिकी डॉलर का था। उन्होंने ऐसा सिर्फ अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट और अन्य अदालतों के फैसलों में दखलअंदाजी करने के लिए किया।
उन्होंने कहा कि शुल्क अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा और अर्थव्यवस्था के लिए बेहद अहम हैं। कनाडा इस बुरे व्यवहार के कारण उसके साथ सभी व्यापारिक वार्ताएं समाप्त की जाती हैं। कार्नी के कार्यालय ने इस फैसले पर टिप्पणी के अनुरोध का तुरंत जवाब नहीं दिया।
