मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

US Ambassador to India:  सर्जियो गोर होंगे भारत में अमेरिकी राजदूत, सीनेट ने लगाई मुहर

US Ambassador to India: फ्लोरिडा की अंजनि सिन्हा को सिंगापुर गणराज्य में राजदूत नियुक्त किया गया
सर्जियो गोर की फाइल फोटो। रॉयटर्स
Advertisement

US Ambassador to India:  अमेरिकी सीनेट ने भारत में अमेरिका के अगले राजदूत के रूप में सर्जियो गोर के नाम पर मुहर लगा दी। गोर (38) के नाम को मंगलवार को सीनेट ने मंजूरी दी। मतदान में 51 सीनेटर ने गोर के पक्ष में और 47 ने उनके विरुद्ध मतदान किया। यह पुष्टि वर्तमान अमेरिकी सरकारी ‘शटडाउन' के बावजूद हुई।

इस दौरान, गोर के अलावा 107 नामित व्यक्तियों के नामों की पुष्टि हुई। अन्य नामांकित व्यक्तियों में कैलिफोर्निया के पॉल कपूर को दक्षिण एशियाई मामलों के लिए सहायक विदेश मंत्री और फ्लोरिडा की अंजनि सिन्हा को सिंगापुर गणराज्य में राजदूत नियुक्त किया गया।

Advertisement

ट्रंप ने अगस्त में राष्ट्रपति के कार्मिक निदेशक गोर को भारत में अगले अमेरिकी राजदूत और दक्षिण एवं मध्य एशियाई मामलों के लिए विशेष दूत के रूप में नामित किया था। ट्रंप ने गोर को एक ‘‘महान मित्र'' बताया और कहा कि वह कई वर्षों से उनके साथ हैं।

ट्रंप ने कहा, ‘‘दुनिया के सबसे अधिक आबादी वाले क्षेत्र के लिए यह जरूरी है कि मेरे पास कोई ऐसा व्यक्ति हो जिस पर मैं अपने एजेंडे को पूरा करने और अमेरिका को फिर से महान बनाने में हमारी मदद करने के लिए पूरी तरह भरोसा कर सकूं। सर्जियो एक अद्भुत राजदूत साबित होंगे।''

अमेरिका में भारत के राजदूत विनय मोहन क्वात्रा ने गोर की नामांकन का स्वागत किया था और उन्हें ट्रंप के सबसे भरोसेमंद सहयोगियों में से एक बताया था। उन्होंने कहा कि यह निर्णय अमेरिका द्वारा भारत के साथ अपने द्विपक्षीय संबंधों को दिए जाने वाले महत्व और प्राथमिकता को दर्शाता है।

पिछले महीने सीनेट की विदेश संबंध समिति में अपने नाम की पुष्टि के लिए हुई सुनवाई में गोर ने भारत को अमेरिका का एक रणनीतिक साझेदार बताया था। उन्होंने कहा कि वह इस ‘‘महत्वपूर्ण'' साझेदारी में अमेरिका के हितों को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

गोर ने कहा था, ‘‘अमेरिका-भारत व्यापार संबंधों में सुधार से न केवल अमेरिका की प्रतिस्पर्धात्मकता बढ़ेगी, बल्कि अन्य देशों पर चीन का आर्थिक प्रभाव भी कम होगा।''

Advertisement
Tags :
Hindi NewsIndia US relationsSergio GorUS AmbassadorUS Ambassador to IndiaWorld newsअमेरिकी राजदूतभारत अमेरिका संबंधभारत में अमेरिकी राजदूतवर्ल्ड न्यूजसर्जियो गोरहिंदी समाचार
Show comments