SIR व मतदाता सूची में 'धांधली' के मुद्दे पर संसद के दोनों सदनों में हंगामा, कार्यवाही स्थगित
Parliament Monsoon Session: बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) और मतदाता सूची में कथित धांधली के मुद्दे पर सोमवार को संसद के दोनों सदनों में हंगामा हुआ। विपक्षी सदस्यों के जोरदार विरोध और नारेबाजी के चलते राज्यसभा की बैठक शुरू होने के करीब 10 मिनट बाद ही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।
इसी मुद्दे पर लोकसभा में भी विपक्षी दलों ने सरकार को घेरा। विपक्षी सदस्यों ने मतदाता सूची में कथित गड़बड़ियों की जांच की मांग करते हुए सदन के बीच में आकर नारेबाजी की। हंगामे के कारण लोकसभा की कार्यवाही शुरू होने के मात्र 14 मिनट बाद ही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित करनी पड़ी।
संसद के दोनों सदनों में जारी इस गतिरोध के कारण शून्यकाल और प्रश्नकाल की कार्यवाही बाधित हुई। विपक्ष का कहना है कि जब तक बिहार में मतदाता सूची पुनरीक्षण और धांधली के मामलों पर स्पष्ट जवाब नहीं दिया जाता, वे विरोध जारी रखेंगे।