Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

UPI New Rule: नए साल से पहले RBI की बड़ी घोषणा, UPI को लेकर बदला यह नियम

RBI's big announcement before the new year, changed this rule regarding UPI
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

चंडीगढ़, 5 दिसंबर (ट्रिन्यू)

UPI New Rule: नए साल की शुरुआत से पहले ही भारतीय रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने यूपीआई को लेकर एक बड़ा बदलाव किया है। दरअसल, आरबीआई ने ट्रांजेक्शन की लिमिट दी है, जिससे यूजर्स को काफी फायदा होगा।

Advertisement

आरबीआई ने बुधवार को ‘यूपीआई लाइट’ की लिमिट 500 रुपये से बढ़ाकर 1000 रुपये कर दी है। वहीं, यूपीआई वॉलेट की लिमिट 5,000 रुपये होती है लेकिन नए नियम के अनुसार, यूजर 1,000-1,000 रुपये के पांच ट्रांजेक्शन कर सकते हैं। इसके अलावा यूपूआई लाइट की सीमा भी 2,000 से 5,000 हजार कर दी गई है।

केंद्रीय बैंक ने कहा कि इससे ज्यादा पेमेंट करनी होगी तो आपनलाइन मोड का इस्तेमाल कर सकते हैं। एमपीसी की बैठक के बाद बैंक ने यूपीआई 123पे और यूपीआई लाइट के लिए इस नए नियम का खुलासा किया।

बता दें कि यूपीआई लाइट वॉलेट में यूजर्स बिना इंटरनेट के लिए छोटे-छोटे ट्रांजेक्शन कर सकते हैं। इसे आसानी से कहीं भी इस्तेमाल किया जा सकता है। आगे चलकर यूजर्स को बैंक खाते सम वॉलेट बैलेंस को मैन्युअल रूप से दोबारा लोड करना पड़ेगा।

NPCI द्वारा विकसित इस ऑटो-टॉप-अप सुविधा का उद्देश्य इस प्रक्रिया को सरल बनाना है।

Advertisement
×