ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

तीसरी बार यूपीआई में बाधा, देशभर में लेन-देन प्रभावित

नयी दिल्ली, 12 अप्रैल (एजेंसी) देशभर के यूपीआई उपयोगकर्ताओं को शनिवार को लेन-देन विफलताओं का सामना करना पड़ा। तकनीकी खराबी के कारण भुगतान प्रणाली यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (यूपीआई) के बंद होने के कारण ऐसा हुआ। यह एक पखवाड़े से भी...
Advertisement

नयी दिल्ली, 12 अप्रैल (एजेंसी)

देशभर के यूपीआई उपयोगकर्ताओं को शनिवार को लेन-देन विफलताओं का सामना करना पड़ा। तकनीकी खराबी के कारण भुगतान प्रणाली यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (यूपीआई) के बंद होने के कारण ऐसा हुआ। यह एक पखवाड़े से भी कम समय में तीसरी बार है, जब यूपीआई के तहत लेन-देन प्रभावित हुआ। गत 26 मार्च और 2 अप्रैल को भी यूपीआई व्यवधान की सूचना मिली थी। व्यवधान की निगरानी करने वाले मंच ‘डाउनडिटेक्टर’ के अनुसार यूपीआई विफलताओं के बारे में शिकायतें सुबह 11:30 बजे के बाद शुरू हुईं। एनपीसीआई ने एक्स पर पोस्ट किया, ‘तकनीकी समस्याओं के कारण आंशिक रूप से यूपीआई लेनदेन में कमी आ रही है। हम इस समस्या को हल करने के लिए काम कर रहे हैं।’

Advertisement

Advertisement