ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

UP Zoo Closed : बर्ड फ्लू की दस्तक, पिंजरे हुए शांत... यूपी के चिड़ियाघर एक हफ्ते के लिए बंद

बर्ड फ्लू के बढ़ते खतरे को देखते हुए हाई अलर्ट जारी
Advertisement

लखनऊ, 14 मई (भाषा)

उत्तर प्रदेश के सभी प्राणी उद्यानों और सफारी पार्कों में बर्ड फ्लू (एवियन इन्फ्लूएंजा) के बढ़ते खतरे को देखते हुए राज्य सरकार ने प्रदेश के सभी चिड़ियाघरों और इटावा की लॉयन सफारी को एक हफ्ते के लिए बंद करने का आदेश जारी किया है।

Advertisement

बर्ड फ्लू के बढ़ते खतरे को देखते हुए हाई अलर्ट जारी किया गया है। वन्य जीव विभाग ने स्वास्थ्य सुरक्षा मानकों का कड़ाई से पालन करते हुए प्रदेश के सभी चिड़ियाघरों और इटावा की लॉयन सफारी को एक सप्ताह के लिए बंद कर दिया है। गोरखपुर के शहीद अशफाक उल्ला खां चिड़ियाघर में एक बाघिन में बर्ड फ्लू की पुष्टि होने के बाद यह एहतियाती कदम उठाए गए हैं।

प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्यजीव) अनुराधा वेमुरी ने बताया कि प्रदेश के चिड़ियाघरों और सफारी में बर्ड फ्लू के बढ़ते हुए खतरे को देखते हुए केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण ने गोरखपुर के शहीद अशफाक उल्ला खां प्राणी उद्यान में महामारी की जांच के लिए पशु चिकित्सकों और पैथोलॉजिस्ट की पांच सदस्यीय टीम गठित की है।

जांच के बाद 15 दिनों के भीतर वन्य जीवों में एवियन इंफ्लूएंजा के प्रभाव की रिपोर्ट पेश करेगी, जिसके अनुसार आने वाले दिनों में प्रदेश के चिड़ियाघरों और लॉयन सफारी का रख रखाव किया जाएगा। इस टीम में पशुपालन और डेयरी मंत्रालय के प्रतिनिधि, वन्यजीव स्वास्थ्य प्रबंधन विभाग, भारतीय वन्यजीव संस्थान देहरादून, आईसीएआर बरेली और भोपाल के प्रतिनिधि एवं पैथोलॉजिस्ट शामिल हैं।

लखनऊ, कानपुर, गोरखपुर और इटावा सफारी पार्क सहित राज्य के सभी चिड़ियाघरों में विशेष निगरानी व्यवस्था व स्वास्थ्य सुरक्षा के मानकों का कड़ाई से पालन किया जा रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई एक उच्च स्तरीय बैठक में जारी निर्देशों के अनुरूप लखनऊ और कानपुर के चिड़ियाघरों को भी 7 दिनों तक बंद रखने का आदेश दिया गया है। इस निर्णय का उद्देश्य वायरस के किसी भी संभावित संक्रमण को रोकना और चिड़ियाघरों और पोल्ट्री फार्मों में निगरानी बढ़ाना है।

Advertisement
Tags :
Avian influenzabird fluCM Yogi AdityanathDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune Latest NewsDainik Tribune newsEtawah's lion safariHindi Newslatest newsUp zooUP Zoo Closedwildlife departmentदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी न्यूजहिंदी समाचार