UP Rain : सीएम योगी ने बारिश और ओलावृष्टि के मद्देनजर दिए निर्देश, कहा- प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर राहत कार्यों पर रखें नजर
लखनऊ, 1 मार्च (भाषा)
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बारिश और ओलावृष्टि के मद्देनजर शनिवार को संबंधित जिलों के अधिकारियों को पूरी तत्परता से राहत कार्य संचालित करने के निर्देश दिए। सीएम योगी ने कहा कि अधिकारी प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर राहत कार्यों पर नजर रखें और प्रभावित लोगों को मदद प्रदान करें।
मुख्यमंत्री ने यह निर्देश भी दिए हैं कि फसलों को हुए नुकसान का युद्ध स्तर पर आकलन करते हुए शासन को जानकारी उपलब्ध कराई जाए ताकि इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई की जा सके। राहत आयुक्त कार्यालय द्वारा उपलब्ध कराए गए विवरण के अनुसार पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में विगत दो दिनों में ओलावृष्टि तथा वर्षा हुई है।
इन जिलों में अलीगढ़, मथुरा, कासगंज, हाथरस, गौतमबुद्धनगर, सहारनपुर, हापुड़, लखीमपुरखीरी, मेरठ, मुजफ्फरनगर, रामपुर, संभल व गाजियाबाद शामिल हैं।