Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

UP Politics : अखिलेश यादव का तंज- BJP के जितने भी ‘इंजन' हैं, सब ‘ईंधन' के जुगाड़ में लगे हुए हैं

भाजपा के राज में व्यापार आर्थिक-सामाजिक आपातकाल के दौर से गुजर रहा है
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

लखनऊ, 29 जून (भाषा)

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने केंद्र और राज्य में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि सत्ताधारी दल के जितने भी ‘इंजन' हैं, सब ‘ईंधन' के जुगाड़ में लगे हुए हैं। यादव ने यह भी आरोप लगाया कि भाजपा के राज में व्यापार आर्थिक-सामाजिक आपातकाल के दौर से गुजर रहा है और यह व्यापारियों के ऊपर नई तरह की ‘इमरजेंसी' है।

Advertisement

सपा मुख्यालय में पार्टी के फ्रंटल संगठन ‘व्यापार सभा' के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों की एक बैठक में शामिल होने के बाद कहा कि भाजपा के लोग कभी यह कहते हुए थकते नहीं कि यह ‘डबल इंजन' की सरकार है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि इनके काम करने का तरीका देखें तो सच्चाई सामने आ जाएगी और आज सरकार में हर इंजन ईंधन की जुगाड़ में लगा हुआ है। यादव ने 2027 के विधानसभा चुनाव के बाद सपा की सरकार बनने की उम्मीद जताते हुए कहा कि उनकी पार्टी सत्ता में आने पर व्यापारियों की सुरक्षा व सम्मान के लिए व उनके कारोबार को सहूलियत देने के लिए कदम उठाएगी।

सपा प्रमुख ने माल एवं सेवा कर (जीएसटी) समेत कर प्रणाली को लेकर सत्तारूढ़ दल की आलोचना करते हुए कहा कि भाजपा ने समय-समय पर व्यापारियों को यह भरोसा दिलाया कि करों के सरलीकरण से व्यापार को लाभ पहुंचेगा, लेकिन सच्चाई यह है कि इन कानूनों ने व्यापारियों को उलझाया है और गलत नीतियों के चलते व्यापार संकट में आ गया है।

इनका ‘टैक्स सिस्टम' व्यापारियों के अंदर भय पैदा कर रहा है। जीएसटी के पुराने व झूठे नोटिस सपा की विचारधारा को मानने वाले व्यापारियों को भेजे जा रहे हैं। मामलों के निपटारे के नाम पर वसूली का पूरा तंत्र काम कर रहा है। सरकार बिचौलियों की आमदनी कैसे बढ़े, इसके लिए फैसला ले रही है। उन्होंने दावा किया कि कुछ “भाजपाई मुनाफाखोरों” की वजह से बड़े व्यापारियों की छवि खराब हो रही है। भाजपा की “चंदा नीति” की वजह से हर तरफ “नजराना” वसूला जा रहा है।

उन्होंने आरोप लगाया कि अब तो कोई निवेश करना चाहे तो उससे भी ‘एडवांस कमीशन' की मांग हो रही है। सत्तारूढ़ दल द्वारा सपा नेताओं को माफिया करार दिए जाने के सवाल पर यादव ने दावा किया कि भाजपा से बड़ा माफिया कोई नहीं है। सरकार ने अब तक शीर्ष माफिया की सूची जारी नहीं की। अगर प्रदेश में माफिया की सूची नहीं आ पा रही है तो जिलावार माफिया की सूची बन जाए। न जाने कितने कार्यवाहक डीजीपी बने और चले गए, लेकिन अब तक सरकार में ‘टॉप टेन' माफिया की सूची जारी नहीं हो पाई। सरकार बताए कि बनारस, चंदौली और मिर्जापुर जिले में ‘टॉप टेन' माफिया कौन-कौन हैं। चलो पूरे प्रदेश का न बताओ, तो कम से कम हमारे इटावा और मैनपुरी के बता दो कि वहां के ‘टॉप टेन' माफिया कौन हैं।

सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री ओमप्रकाश राजभर द्वारा खुद को असली पीडीए (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) बताए जाने पर यादव ने कहा कि असली पीडीए कौन है, यह जनता तय करेगी। पीडीए समाजवादी पार्टी ने बनाया है इसलिए वह लोग घबराए हुए हैं। सपा प्रमुख ने मीडिया की खबर का हवाला देते हुए कहा कि पिछले एक साल में 35000 एमएसएमई (सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम) कंपनियां देश में बंद हुई हैं।

Advertisement
×