Up Politics : अखिलेश यादव का तीखा हमला- BJP के बाजार में बिकेगा बिजली विभाग, जनता की जेब पर पड़ेगा डाका
लखनऊ, 12 जुलाई (भाषा)
समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शनिवार को भाजपा पर तीखा हमला करते हुए कहा कि इनके बाजार में अब बिजली विभाग बिकेगा और जनता की जेब पर डाका पड़ेगा।
यादव ने कहा कि भाजपा के राज में बिजली उत्पादन और वितरण में कोई तरक्की नहीं हुई है, जब जनता विरोध करती है तो भाजपा के लोगों को कोई जवाब देते नहीं बनता, सबकी बत्ती गुल हो जाती है। भाजपा सरकार ने प्रदेश की बिजली व्यवस्था को बर्बाद कर दिया है। भाजपा सरकार के नौ साल के कार्यकाल में एक भी यूनिट बिजली का उत्पादन नहीं बढ़ा है, केवल बिजली का बिल बढ़ाया गया है।
प्रदेश में बिजली को लेकर हाहाकार है। प्रदेश भर में बिजली की अघोषित कटौती हो रही है। धान की रोपाई का समय चल रहा है, लेकिन किसानों को बिजली नहीं मिल रही है। छोटे शहरों और गांवों में बिजली की स्थिति बेहद खराब है। भाजपा सरकार जानबूझकर बिजली व्यवस्था खराब कर रही है, क्योंकि सरकार बिजली विभाग को निजी हाथों में बेचने की तैयारी कर रही हैं।
भाजपा की दिल्ली की सरकार हो या उत्तर प्रदेश की सरकार दोनों सब कुछ बेचने पर उतारू हैं। सरकार बिजली की खराब स्थिति का ठीकरा कर्मचारियों के सिरफोड़ कर निजीकरण करने की जमीन तैयार कर चुकी है। उत्तर प्रदेश में आज जनता को जो भी बिजली मिल रही है, वह समाजवादी पार्टी की सरकार में लगाए गए “ऊर्जा संयंत्रों” से मिल रही है।