UP News : स्कूलों सहित कई स्थानों को बम से उड़ाने की धमकी, शॉपिंग मॉल में मिला पत्र
पत्र की जानकारी मिलते ही मॉल के अधिकारियों ने पुलिस से संपर्क किया
Advertisement
UP News : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सोमवार को शहर के एक प्रमुख शॉपिंग मॉल में मिले एक पत्र में स्कूलों समेत कई स्थानों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई। पुलिस के एक प्रवक्ता ने सोमवार को कहा कि लुलु मॉल में एक पत्र मिला था।
हाथ से लिखे गए उस पत्र में कहा गया कि स्कूलों समेत अलग-अलग जगहों पर धमाके किए जाएंगे। पत्र की जानकारी मिलते ही मॉल के अधिकारियों ने पुलिस से संपर्क किया। उसके बाद अलर्ट जारी कर दिया गया। प्रवक्ता ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है।
Advertisement
Advertisement
