मुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

UP News : सीएम योगी का सनातम धर्म को लेकर बड़ा बयान, कहा - इसमें हमारी आस्था है और आस्था ही त्योहारों की आत्मा है...

सनातन धर्म में हमारी आस्था है और आस्था ही त्योहारों की आत्मा है: योगी आदित्यनाथ
योगी आदित्यनाथ। फाइल फोटो
Advertisement

गोरखपुर (उप्र), 14 मार्च (भाषा)

UP News : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को कहा कि दुनिया के किसी भी देश, किसी भी जाति, किसी भी धर्म में त्योहारों की इतनी समृद्ध परंपरा नहीं है जितनी सनातन धर्म में है और त्योहारों के माध्यम से भारत आगे बढ़ता है।

Advertisement

गोरखपुर में पारंपरिक नरसिंह शोभायात्रा को संबोधित करते हुए आदित्यनाथ ने कहा, ‘‘दुनिया के किसी भी देश, किसी भी जाति, किसी भी धर्म में त्योहारों की इतनी समृद्ध परंपरा नहीं है, जिनकी सनातन धर्म में है। सनातन धर्म में हमारी आस्था है और आस्था ही त्योहारों की आत्मा है। त्योहारों के माध्यम से भारत आगे बढ़ता है।''

उन्होंने यह भी कहा, ‘‘होली का एक ही संदेश है कि एकता से देश अखंड रहेगा। ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत' की परिकल्पना पूरी होगी।'' मुख्यमंत्री ने कहा, ''सनातन धर्म का विरोध करने वालों ने प्रयागराज महाकुंभ के माध्यम से सनातन धर्म के साथ-साथ भारत की शक्ति (समर्थ) देखी है।''

उन्होंने कहा, ''66 करोड़ से अधिक श्रद्धालु एक घाट पर जुटे और त्रिवेणी के महासंगम में महास्नान का आशीर्वाद प्राप्त किया। इसमें न तो जाति का भेदभाव है और न ही किसी क्षेत्र का।'' शोभायात्रा से पहले मुख्यमंत्री होली मनाने के लिए साधु-संतों के साथ जमीन पर बैठे नजर आए। उन्होंने शोभायात्रा में लोगों पर फूल भी बरसाए।

Advertisement
Tags :
CM Yogi AdityanathCM Yogi StatementDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsGorakhpurHindi Newslatest newsMahasangamNarasimha Shobha YatraSanatan DharmaUP newsuttar Pradeshदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार