मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

UP News : शादी के 8 दिन बाद प्रेमी संग भागी दुल्हन, दूल्हा बोला- शुक्र है बच गए, राजा रघुवंशी जैसा हश्र नहीं हुआ

दुल्हन प्रेमी संग भागी ; दूल्हे ने राहत की सांस ली
Advertisement

बदायूं (उप्र), 17 जून (भाषा)

UP News : उत्तर प्रदेश के बदायूं में एक नवविवाहिता अपनी शादी के कुछ ही दिनों बाद अपने प्रेमी के साथ भाग गई। घटना के बाद उसके पति ने राहत की सांस लेते हुए कहा कि शुक्र है उसका ‘राजा रघुवंशी जैसा हश्र' नहीं हुआ।

Advertisement

20 वर्षीय युवती की शादी बिसौली थाना क्षेत्र के मौसमपुर गांव निवासी सुनील (23) से 17 मई को हुई थी। 9 दिन ससुराल में रहने के बाद वह अपने मायके चली गई। वापस लौटने के बजाय वह 10 दिन बाद अपने कथित प्रेमी (22) के साथ भाग गई। सुनील ने हाल ही में पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। बताया जाता है कि सोमवार को दुल्हन ने थाने में जाकर अधिकारियों और परिवार के सदस्यों के सामने कहा कि मैं अब अपने प्रेमी के साथ रहना चाहती हूं।

स्थानीय बिसौली पुलिस के अधिकारियों ने दोनों परिवारों के बीच समझौता कराया और आपसी सहमति से अलग होने का फैसला किया। शादी के दौरान उपहार में दिए गए आभूषण और घरेलू सामान वापस कर दिया गया। दोनों पक्षों ने कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की। सुनील ने बताया कि मैंने उसे हनीमून के लिए नैनीताल ले जाने की योजना बनाई थी। अगर वह अपने प्रेमी के साथ रहना चाहती है तो मुझे खुशी होगी। कम से कम मुझे इस बात की खुशी है कि मेरा हाल राजा रघुवंशी जैसा नहीं हुआ।

अब हम तीनों खुश हैं- उसे प्यार मिल गया है और मेरी जिंदगी बर्बाद नहीं हुई। थाने में मौजूद दूल्हे की भाभी राधा ने कहा कि वह हमारे साथ सिर्फ आठ दिन ही रही। उसके जाने के बाद, वह उसी गांव के अपने प्रेमी के साथ भाग गई। हमने सिर्फ अपने उपहार वापस मांगे और अब मामला सुलझ गया है। बिसौली थाना प्रभारी (एसएचओ) हरेंद्र सिंह ने समझौते की पुष्टि की और कहा कि दोनों पक्षों ने आपसी सहमति से समझौता कर लिया है। दुल्हन ने जोर देकर कहा कि वह अपने प्रेमी के साथ रहना चाहती है।

सभी सामान का आदान-प्रदान और दस्तावेज तैयार होने के बाद, वह उसके साथ थाने से चली गई। दूल्हे का परिवार घर लौट आया। आगे कोई कानूनी कार्रवाई करने का अनुरोध नहीं किया गया है। इंदौर के एक व्यवसायी राजा रघुवंशी की 23 मई को मेघालय में हनीमून के दौरान हत्या कर दी गई थी। उसकी पत्नी सोनम, उसके कथित प्रेमी और तीन भाड़े के हत्यारों को बाद में हत्या की साजिश रचने और उसे अंजाम देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।

Advertisement
Tags :
BadaunDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsHindi Newslatest newsRaja Raghuvanshi Murder CaseUP newsuttar PradeshUttar Pradesh Newsदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार