Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

UP News : मुस्कान के बाद अब पिंकी की जहरीली साजिश... पति को कॉफी में मिलाकर पिलाया जहर, बहन ने सुनाई सारी आपबीती

UP News : मुस्कान के बाद अब पिंकी की जहरीली साजिश... पति को कॉफी में मिलाकर पिलाया जहर, बहन ने सुनाई सारी आपबीती
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

चंडीगढ़, 28 मार्च (ट्रिन्यू)

UP News : मुस्कान के बाद अब पिंकी नाम की महिला की जहरीली साजिश सामने आई है, जिसने अपने पति को जहरीली चाय पिलाकर मारना चाहा। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में पिंकी शर्मा नामक महिला ने कथित तौर पर वैवाहिक कलह और अपने पिछले प्रेम संबंधों के चलते अपने पति अनुज कुमार को जहर दे दिया।

Advertisement

यह घटना 25 मार्च को भंगेला गांव में हुई, जो खतौली थाने के अधिकार क्षेत्र में आता है। मिली जानकारी के अनुसार, 25 मार्च 2025 को खतौली थाने को भंगेला गांव से सूचना मिली कि एक पत्नी सन्नो उर्फ ​​पिंकी ने अपने पति अनुज कुमार को कॉफी में जहर मिलाकर मारने की कोशिश की गई है। पुलिस ने उसके परिवार की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार, इस जोड़े की शादी दो साल पहले हुई थी, लेकिन शादी के दिन से ही उनके बीच शक और विवाद शुरू हो गया था। डॉक्टरों के अनुसार, अनुज को कॉफी में मच्छर मारने की दवा दी गई है और फिलहाल उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

अनुज के परिवार वालों ने पिंकी पर आरोप लगाया है कि वह उनके बेटे को मारना चाहती है। उन्होंने पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई है। अनुज की बहन मीनाक्षी का आरोप है कि उसकी भाभी पिंकी का किसी से प्रेम प्रसंग चल रहा था। मीनाक्षी शर्मा ने कहा, "अनुज की शादी दो साल पहले सना से हुई थी। उनके बीच अक्सर झगड़े होते थे, लेकिन हमें कभी किसी बात का पता नहीं चला। उन्होंने इसे अपने तक ही सीमित रखा... शादी के दो महीने बाद, मेरे भाई को उसके अफेयर के बारे में पता चला।"

पीड़ित की बहन ने आगे कहा, "जब मेरे भाई ने उससे इस बारे में पूछा तो वह अपने माता-पिता के घर चली गई। मेरा भाई उससे तलाक लेना चाहता था लेकिन वह यह कदम नहीं उठाना चाहती थी। उसने महिला आश्रम में मामला दर्ज कराया और उन्होंने उसे मेरे भाई के पास वापस भेज दिया, जबकि मेरा भाई उसे घर नहीं लाना चाहता था।"

उसने कहा, "25 मार्च को, उसने मेरे भाई को जहरीली कॉफी दी। उसे अस्पताल ले जाया गया और आईसीयू में भर्ती कराया गया क्योंकि उसकी हालत बहुत गंभीर हो गई थी। जब हमने पुलिस में मामला दर्ज कराया तो वह लगातार अपनी संलिप्तता से इनकार करती रही। न तो वह और न ही उसके परिवार के सदस्य मेरे भाई को देखने अस्पताल गए... डॉक्टरों ने कहा कि उसे मच्छर भगाने वाली दवा दी गई है... उसने मेरे भाई को मारने की कोशिश की और हम चाहते हैं कि उसे सजा मिले। अगर मेरे भाई को कुछ हो जाता, तो वह जिम्मेदार होती।"

Advertisement
×