मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

UP Monsoon Session : बीवी की कसम खाओ कि गांव में पानी नहीं पहुंचा... जब स्‍वतंत्र देव ने विधानसभा में कही ये बात

इरफान ने कहा कि सड़क तोड़ी फिर पानी के टैंक बनाए और हालत बहुत खराब है
Advertisement

UP Monsoon Session : उत्तर प्रदेश विधानसभा में मंगलवार को जल शक्ति मंत्री स्‍वतंत्र देव सिंह ने प्रश्नकाल के दौरान राष्ट्रीय जल जीवन मिशन को लेकर प्रश्न पूछने वाले समाजवादी पार्टी (सपा) के विधायक फहीम इरफान से कहा कि ''अपनी बीवी की कसम खाकर कहो कि आपके गांव में पानी नहीं पहुंचा है तो मैं इस्तीफा दे दूंगा''।

विधानसभा के मानसून सत्र के दूसरे दिन मंगलवार को सपा विधायक फहीम इरफान ने कहा कि जल जीवन मिशन की हालत बहुत खराब है। सपा विधायक ने आरोप लगाया कि जल जीवन मिशन आने के बाद हैंडपंप की व्यवस्था खत्म कर दी गई। जिन ठेकेदारों को काम दिया गया, उन्होंने विकास के सारे काम तोड़ दिए। इरफान ने कहा कि सड़क तोड़ी फिर पानी के टैंक बनाए और हालत बहुत खराब है।

Advertisement

कई जगह टंकियां गिरी हैं। जल शक्ति मंत्री ने कहा कि मैं इरफान से कहता हूं कि अपनी बीवी की कसम खाकर कहें कि उनके गांव में पानी नहीं पहुंचा तो मैं गारंटी से कह रहा हूं कि अगर उनके गांव में पानी नहीं पहुंचा होगा तो मैं आज ही इस्तीफा दे दूंगा। इसके जवाब में फहीम ने कहा कि मंत्री जी बीवी की कसम खाने की बात ना करें, एक जिले की जांच करा लें, यह बीवी की कसम खाने की बात कर रहे हैं, मैं विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दूंगा।

इसके पहले उनके मूल प्रश्न पर स्‍वतंत्र देव सिंह ने कहा था कि जल जीवन मिशन के अंतर्गत प्रदेश में कुल 5,63,952 किलोमीटर प्रस्तावित वितरण प्रणाली के सापेक्ष कल 5,15,995 किलोमीटर वितरण प्रणाली बिछाई गई है। इसके चलते 1,96,822 किलोमीटर सड़क क्षतिग्रस्त हुई हैं और इन क्षतिग्रस्त सड़कों के सापेक्ष 1,90,605 किलोमीटर सड़कों की मरम्मत का कार्य पूरा कर लिया गया है।

पूरक प्रश्न के दौरान फहीम ने पूरी व्यवस्था पर गंभीर आरोप लगाए, जिस पर मंत्री ने उनसे बीवी की कसम खाने की बात कही। हालांकि, बाद में सिंह ने कहा कि जिस कंपनी को कार्य दिया गया था उसने रिपोर्ट दी कि 90 प्रतिशत कार्य पूरा हो गया है और अगर इसमें कोई भी शिकायत है तो उसकी जांच करा ली जाएगी।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsFaheem IrfanHindi Newslatest newsNational Water Life MissionSamajwadi PartySwatantra Dev SinghUP Monsoon SessionUttar Pradesh Legislative AssemblyWater Power Ministerदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार