यूपी : सभी जिलों के मंदिरों में श्रीरामचरितमानस के अखंड पाठ का निर्देश
लखनऊ (एजेंसी) यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने चैत्र रामनवमी के उपलक्ष्य में सभी जिलों के मंदिरों में 24 घंटे का श्रीरामचरितमानस का अखंड पाठ कराने के निर्देश दिया है। उन्होंने कहा है कि पांच अप्रैल दोपहर से प्रारंभ अखण्ड...
Advertisement
लखनऊ (एजेंसी)
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने चैत्र रामनवमी के उपलक्ष्य में सभी जिलों के मंदिरों में 24 घंटे का श्रीरामचरितमानस का अखंड पाठ कराने के निर्देश दिया है। उन्होंने कहा है कि पांच अप्रैल दोपहर से प्रारंभ अखण्ड मानस पाठ की पूर्णाहुति छह अप्रैल को श्रीरामनवमी के दिन दोपहर 12 बजे श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में श्री रामलला के सूर्य तिलक के साथ होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि देवीपाटन (बलरामपुर), शाकुम्भरी देवी (सहारनपुर), विंध्यवासिनी देवी धाम (मिर्जापुर) आदि प्रमुख देवी मंदिरों व शक्तिपीठों में श्रद्धालुओं का आगमन होगा। सूर्य तिलक का दर्शन करने के लिए अयोध्या में पूरे देश से लोगों के आने की संभावना है।
Advertisement
Advertisement
×