Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Up Crime : कोडीन कफ सिरप सप्लाई रैकेट की जांच के लिए SIT का गठन, एक माह में भेजी जाएगी रिपोर्ट

जांच के लिए आईजी एलआर कुमार के नेतृत्व में एसआईटी गठित

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

Up Crime : उत्तर प्रदेश सरकार ने पांच जिलों में कोडीन-आधारित कफ सिरप और नशे के तौर पर इस्तेमाल होने वाली अन्य दवाओं के अवैध भंडारण व बिक्री की जांच के लिए मंगलवार को पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) एलआर कुमार के नेतृत्व में तीन सदस्यीय विशेष जांच दल (एसआईटी) के गठन की घोषणा की। मंगलवार को शासन स्तर से इसकी अधिसूचना जारी कर दी गई।

गृह सचिव मोहित गुप्ता की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि पुलिस महानिरीक्षक कानून-व्यवस्था एलआर कुमार की अध्यक्षता में विशेष कार्यबल (एसटीएफ) के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) सुशील घुले चंद्रभान और सहायक आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन अखिलेश कुमार जैन की तीन सदस्यीय विशेष जांच टीम (एसआईटी) गठित की गई है।

Advertisement

सचिव के अनुसार एक माह में आख्या शासन को भेजी जाएगी। इसके पहले सोमवार को प्रमुख सचिव (गृह) संजय प्रसाद ने कहा कि राज्य सरकार इस मामले को ‘बेहद गंभीरता' से ले रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर एक एसआईटी गठित की जा रही है। जांच के लिए एक आईजी स्तर के अधिकारी के नेतृत्व में एसआईटी गठित की जा रही है।

Advertisement

एसआईटी में खाद्य एवं औषधि सुरक्षा प्राधिकरण (एफडीएसए) के अधिकारी भी शामिल होंगे। यह एसआईटी सभी चल रही जांचों की नियमित समीक्षा करेगी, अभियुक्तों से प्राप्त जानकारी से उभरने वाले हर सुराग को जोड़ेगी, उसके अनुसार आगे की कार्रवाई तय करेगी और सभी संबंधित वित्तीय लेनदेन की गहन जांच करेगी।

Advertisement
×