Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Haryana Crime News : हसनपुर में मामूम की बेरहमी से हत्या मां ने लगाया स्कूल ड्राइवर पर आरोप

Haryana Crime News : हसनपुर में मामूम की बेरहमी से हत्या मां ने लगाया स्कूल ड्राइवर पर आरोप
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

होडल/बलराम बंसल, 28 जनवरी

Haryana Crime News : हसनपुर पुलिस थाने के अंतर्गत पड़ने वाले सहदेव का नंगला की एक महिला ने पुलिस ने अपने बेटे की हत्या करने की शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस ने बताया कि हसनपुर स्थित प्राइवेट स्कूल के ड्राइवर पर ढाई साल के बच्चे शशांक की हत्या करने का आरोप लगाते हुए महिला ने हसनपुर पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया है।

Advertisement

प्राप्त जानकारी के अनुसार, सहदेव का नंगला निवासी महिला रेखा पत्नी विष्णु ने हसनुपर पुलिस को दी शिकायत में कहा कि उसके दो लड़के प्राइवेट स्कूल में प्ले क्लास में पड़ते थे। 27 जनवरी को एक इको का ड्राइवर हरिसिंह दोपहर को लगभग सवा बजे उनके छोटे लड़के शिवांश को लेकर उनके घर पर आया।

ड्राइवर ने गेट खड़खाया और जब महिला ने गेट खोला तो वो गोदी में बच्चे को छोड़कर भाग गया। जब बच्चे को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया तो हालात की गंभीरता को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे पलवल ले जाने को कहा, जहां बच्चे को मृत घोषित कर दिया गया।

रेखा ने स्कूल के प्रबंधन व ड्राइवर पर आपसी मिलभिगत का आरोप लगाते हुए अपने मासूम बच्चे की मृत्यु का जिम्मेदार ठहराया। पुलिस द्वारा खबर लिखे जाने तक इस मामले में किसी तरह की कोई गिरफ्तारी नहीं की गई है। इस प्रकार से मासूम बच्चे की मृत्यु होने पर सहदेव का नंगला गांव में शेाक की लहर दोड़ गई है।

वहीं, स्कूल प्रबंधन ने इस मामले पर अपनी सफाई देते हुए कहा कि यह बच्चा उनके विद्यालय में नहीं पड़ता था। सहदेव का नंगला गांव में उसके घर पर ही यह हादसा घटित हुआ है। यह सब स्कूल को बदनाम करने के लिए किया जा रहा है।

Advertisement
×