Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

UP Crime News : इश्क का अंधा जुनून... प्रेमिका के लिए पति बना हैवान, पहले की बेरहमी से हत्या और फिर रची साजिश

प्रेमिका के कहने पर पति ने पत्नी की हत्या की, लूट की साजिश रची; गिरफ्तार
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

UP Crime News : उत्तर प्रदेश के बरेली में एक व्यक्ति ने अपनी प्रेमिका के कहने पर अपनी पत्नी की हत्या कर दी। उसने इसे हाईवे पर लूट की घटना का रूप देने की कोशिश की। पुलिस ने जल्द ही इस साजिश को भांप लिया और आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया गया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अनुराग आर्य के अनुसार, पति के शुरुआती बयान में विसंगतियों ने संदेह पैदा कर दिया। आगे की जांच में, कॉल डिटेल रिकॉर्ड (CDR) से मन्नत नाम की एक महिला के साथ संपर्क का पता चला, जिससे पुलिस ने और गहराई से मामले की जांच की। जांच के बाद अंततः हत्या की साजिश का पूरी तरह से पर्दाफाश हो गया। वीरवार देर रात प्रेस वार्ता के दौरान, अपर पुलिस अधीक्षक (दक्षिण) अंशिका वर्मा ने बताया कि आरोपी ओम सरन (38) मन्नत नाम की एक महिला के साथ अवैध संबंध में था।

Advertisement

ओम सरन के कबूलनामे के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया। घटना आंवला थाना क्षेत्र में हुई। हालांकि आरोपी बदायूं जिले के ब्यौली गांव का रहने वाला है। 31 जुलाई की रात को ओम सरन ने पुलिस को बताया कि जब वह अपनी पत्नी अमरवती के साथ मोटरसाइकिल से घर लौट रहा था तो कंथरी गांव के पास तीन-चार अज्ञात लोगों ने उन पर हमला किया, जिन्होंने कथित तौर पर उनकी नकदी और गहने लूट लिए और उसकी पत्नी पर जानलेवा हमला किया। आरोपी ने दावा किया कि हमलावरों ने भागने से पहले उसकी पत्नी का मंगलसूत्र, सोने की बालियां और लगभग 10,000 रुपये नकद लूट लिए।

आरोपी की लिखित शिकायत के आधार पर एक प्राथमिकी दर्ज की गई और अमरवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। मामले की जांच के लिए इंस्पेक्टर कुंवर बहादुर सिंह, एसओजी प्रभारी सुनील शर्मा और निगरानी अधिकारी सतेंद्र मोतला सहित एक पुलिस दल को तैनात किया गया था। पुलिस को ओम सरन के बयान पर शक होने लगा और कड़ी पूछताछ के बाद उसने स्वीकार किया कि उसने मन्नत से गुपचुप शादी कर ली थी। उसने दबाव डाला कि अगर वह अपने रिश्ते को बनाए रखना चाहता है तो पत्नी को खत्म कर दे।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि 30 जुलाई को, ओम सरन योजना के तहत अमरवती को पूर्णागिरी की यात्रा पर ले गया। वापस आते समय वह मोतीपुर में अपने ससुराल में रुका, जहां उसने अपने साले भगवानदास से एक मोटरसाइकिल उधार ली। कंथारी गांव के पास एक सुनसान जगह पर रात करीब 12:15 बजे ओम सरन ने मोटरसाइकिल रोकी और अमरवती पर बांके(लोहे का हथियार) से बेरहमी से हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इसे डकैती का रूप देने के लिए, उसने अपनी जेब से उसके कान के झुमके, एक लॉकेट और 10,100 रुपये निकालकर पास की झाड़ियों में छिपा दिए।

उसने बताया कि फिर उसने अपने साले और एक दोस्त अनिल यादव को फोन किया और एम्बुलेंस का इंतजाम किया। पुलिस ने बाद में आरोपी के खुलासे के आधार पर हत्या का हथियार, छिपाए गए गहने और नकदी बरामद की। UP Crime News तलाशी के दौरान एक मोबाइल फोन भी जब्त किया गया। पुलिस ने बताया कि अब वह मन्नत की साजिश में संलिप्तता और हत्या में उसकी सक्रिय भूमिका की जांच कर रहे हैं।

Advertisement
×