मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

UP Crime : विरोधियों को फंसाने के लिए मंदिर की दीवारों पर लिखा ‘आई लव मोहम्मद', 4 आरोपी गिरफ्तार

मुख्य साजिशकर्ता राहुल अब भी फरार है, तलाश जारी
crime logo
Advertisement

UP Crime : अलीगढ़ जिले के दो गांवों में पिछले सप्ताह मंदिरों की दीवारों पर ‘आई लव मोहम्मद' लिखे जाने की घटना में पुलिस ने खुलासा कर दिया है। जांच में सामने आया कि बहुसंख्यक समुदाय के 4 युवकों ने अपने विरोधियों को फंसाने के लिए ऐसा किया था।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) नीरज कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के नाम दिलीप कुमार, आकाश, अभिषेक सारस्वत और निशांत कुमार हैं। इन सभी ने लोढ़ा थाना क्षेत्र के भगवानपुर और बुलाकीगढ़ गांवों में मंदिरों की दीवारों पर ‘आई लव मोहम्मद' लिखकर अपने विरोधियों पर झूठा आरोप लगाने की साजिश रची थी। मुख्य साजिशकर्ता राहुल अब भी फरार है, जिसकी तलाश जारी है।

Advertisement

जांच में सामने आया कि आरोपियों का कुछ लोगों से जमीन को लेकर विवाद था। विरोधियों को फंसाने और सांप्रदायिक तनाव भड़काने के लिए उन्होंने यह हरकत की। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। भगवानपुर और बुलाकीगढ़ गांवों में 25 अक्टूबर को मंदिरों की दीवारों पर ‘आई लव मोहम्मद' लिखा पाया गया था, जिसके बाद इलाके में माहौल तनावपूर्ण हो गया था। बाद में आरोपियों ने लोढ़ा थाने में मुस्तकीम और गुल मोहम्मद समेत सात लोगों पर झूठा मुकदमा दर्ज कराया था। शुरुआत में पुलिस नामजद मुकदमा दर्ज करने में हिचकिचा रही थी, लेकिन एक स्थानीय संगठन के दबाव में प्राथमिकी दर्ज की गई।

घटना के बाद इलाके में तनाव को रोकने के लिए 5 दिनों तक अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया था। एसएसपी नीरज कुमार ने कहा, ‘‘यह मामला पूरी तरह से चार परिवारों के बीच दो अलग-अलग संपत्ति विवादों से जुड़ा है। पहले मामले में राहुल का गुल मोहम्मद के परिवार से, जबकि दूसरे मामले में निशांत कुमार का मुस्तकीम के परिवार से विवाद है।

Advertisement
Tags :
Aligarh NewsDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsHindi NewsI love Mohammadlatest newsUP CrimeUP newsदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार
Show comments