UP Crime : ‘इंस्टाग्राम' पर पाकिस्तानी नागरिक का फॉलोअर गिरफ्तार, पूछताछ जारी
शफी और साहिल के बीच रील पोस्ट करने को लेकर विवाद जारी था
UP Crime : उत्तर प्रदेश के बिजनौर में सोमवार को 27 वर्षीय एक व्यक्ति को ‘इंस्टाग्राम' पर पाकिस्तान के एक व्यक्ति से बम रखने वाले संदेश मिलने के बाद गिरफ्तार किया गया। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
क्षेत्राधिकारी (चांदपुर) देश दीपक सिंह ने बताया कि यह संदेश पाकिस्तान के नागरिक आतिफ अहमद भट्ट ने शनिवार को चांदपुर निवासी मोहम्मद शफी को भेजा था। पुलिस ने जिस व्यक्ति को गिरफ्तार किया, उसका नाम साहिल है और वह ‘इंस्टाग्राम' पर भट्ट से जुड़ा हुआ है। पुलिस ने बताया कि शफी और साहिल के बीच ‘इंस्टाग्राम' पर एक रील पोस्ट करने को लेकर विवाद जारी था।
पुलिस के मुताबिक, साहिल ने शफी को फंसाने के लिए अपने पाकिस्तानी फॉलोअर के जरिए यह संदेश भेजा था। पुलिस ने सोमवार को साहिल को गिरफ्तार कर लिया और उसे जेल भेज दिया गया है। साहिल से इस संबंध में पूछताछ की जा रही है।