ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

UP Accident News : बरेली में पतंग बनाने वाली फैक्टरी में विस्फोट, तीन लोगों की मौत

UP Accident News : बरेली में पतंग बनाने वाली फैक्टरी में विस्फोट, तीन लोगों की मौत
Advertisement

बरेली (उप्र), 7 फरवरी (भाषा)

UP Accident News : बरेली जिले में किला थाना क्षेत्र के बाकरगंज खड्ड इलाके में शुक्रवार को पतंग की डोर (मांझा) बनाने वाली एक फैक्टरी में हुए विस्फोट में फैक्टरी मालिक समेत तीन लोगों की मौत हो गई।

Advertisement

पुलिस क्षेत्राधिकारी संदीप कुमार ने बताया कि किला थाना क्षेत्र के बाकरगंज खड्ड इलाके में शुक्रवार पूर्वाह्न करीब 10 बजे पतंग की डोर बनाने वाली एक फैक्टरी में विस्फोट हो गया। उन्होंने कहा कि इस हादसे में फैक्टरी मालिक अतीक रजा खान (45) और मजदूर फैजान (25) की मौके पर ही मौत हो गई।

गंभीर रूप से घायल सरताज की बाद में इलाज के दौरान मौत हो गई। तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि फैक्टरी में पतंग की डोर के लिए गंधक, पोटाश और कांच मिलाकर रसायन बनाया जा रहा था तभी विस्फोट हो गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

धमाका इतना तेज था कि आसपास के इलाके में दहशत फैल गई। पड़ोसियों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और बचाव कार्य शुरू किया गया। फैक्टरी घनी आबादी वाले इलाके में चल रही थी। पुलिस ने बताया कि इस फैक्टरी में देसी मांझा बनाने के काम किया जाता था।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsHindi Newslatest newsUP Accident NewsUP Blast NewsUttar PardeshUttar Pardesh Newsदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार