मुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

OYO में अनमैरिड कपल को नहीं मिलेगी एंट्री, दिखाना पड़ेगा रिश्ते का प्रमाण पत्र; जानें आखिर कंपनी ने क्यों लिया ऐसा फैसला

ओयो कंपनी का बिजनेस भारत में ही नहीं, बल्कि विदेश में भी

चंडीगढ़, 5 जनवरी (ट्रिन्यू)

OYO News : ओयो से जुड़ी इस समय बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, कंपनी ने नए साल 2025 में अपने नियमों में बड़ा बदलाव किया है, जिसके बाद हर जगह इसकी चर्चा है।

दरअसल, कंपनी ने अविवाहित जोड़ों की एंट्री को बैन करने का फैसला लिया है। अगर किसी जोड़े को अब ओयो होटल का रूम लेना है, तो उसे शादी का सबूत या रिश्ते का प्रमाण पेश करना होगा। ये नियम इसी साल लागू होंगे।

इसकी शुरुआत उत्तर प्रदेश के मेरठ से होने वाली है। शहर में ओयो से कनेक्टेड होटलों को ये नियम तुरंत लागू करने का निर्देश जारी किए गए हैं। मेरठ में नियम लागू करने क बाद फीडबैक के आधार पर इसे अन्य शहरों में भी विस्तारित किया जा सकता है।

बता दें कि ओयो में आराम से महज कम कीमत पर कमरा मिल जाता है। ऐसे में स्थानीय निवासियों को इस वजह से परेशानी होती है। रिपोर्ट्स की मानें तो कुछ स्थानीय लोगों और सिविल सोसाइटी ग्रुप्स की ओर से कंपनी से संपर्क किया गया था और अविवाहित जोड़ों को कमरा न देने की अपील की गई थी। ऐसे में ये कदम उनकी परेशानी के हल के लिए लाभकारी हो सकता है।

आंकड़ों की मानें तो ओयो कंपनी का बिजनेस भारत में ही नहीं, बल्कि विदेश में भी फल-फूल रहा है। कंपनी करीब 30 से ज्यादा देशों में होटल्स और होम स्टे सर्विस उपलब्ध करवाती है।

Tags :
Dainik Tribune newsHindi Newslatest newsMeerut NewsMeerut OYOOYO changes check-in rulesOYO NewsOYO no EntryOYO Room RulesUnmarried couplesUP newsओयोदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी न्यूज