मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

बठिंडा के गांव में अज्ञाात फाइटर जेट क्रैश, दादरी के युवक की मौत; 9 घायल

प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा-दोनों पायलट पैराशूट से कूद बच निकले
बठिंडा के गांव अकलियां कलां में बुधवार को फाइटर जेट का मलबा उठाती क्रेन। -पवन शर्मा
Advertisement

सुखमीत भसीन/ट्रिन्यू

बठिंडा, 7 मई

Advertisement

पंजाब के बठिंडा जिले के अकलियां कलां गांव में बुधवार तड़के एक अज्ञात विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया और उसमें आग लग गई। हादसे में चरखी दादरी के एक खेतिहर मजदूर गोविंद की मौत हो गई, जबकि 9 अन्य लोग घायल हो गए।

दुर्घटना रात लगभग 1:30 बजे गेहूं की कटी हुई फसलों वाले खेतों में हुई, जो कि आबादी वाले क्षेत्र से लगभग 500 मीटर की दूरी पर था।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मंगलवार रात को कई खेतिहर मजदूर स्थानीय अनाज मंडी में मौजूद थे, जब उन्होंने एक विमान को असामान्य रूप से नीचे उड़ते हुए देखा। कुछ ही क्षणों बाद वह विमान खेतों में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जब कुछ लोग जलते हुए मलबे के पास पहुंचे, तभी एक जोरदार विस्फोट हुआ, जिससे गोविंद की मौके पर ही मौत हो गई और नौ अन्य लोग घायल हो गए।

प्रशासन ने पूरे क्षेत्र को घेर लिया है और इस दुर्घटना के कारणों तथा विमान की पहचान की जांच शुरू कर दी गई है।

फिलहाल इस विमान के स्रोत या उड़ान से जुड़ी कोई आधिकारिक जानकारी उपलब्ध नहीं है। रक्षा मंत्रालय, भारतीय वायुसेना या थलसेना की ओर से अब तक कोई आधिकारिक बयान जारी किया गया है। एक ग्रामीण प्रत्यक्षदर्शी ने बताया,’जहां तक हमें पता चला है, विमान के दोनों पायलट सुरक्षित रूप से पैराशूट से कूदकर बच निकले और पास के गांव गंगा में उतर गए, जो अकलियां कलां से लगभग 5-6 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।’ उसने बताया, ‘विमान का एक हिस्सा गांव के एक हिस्से में गिरा, जबकि दूसरा हिस्सा खेतों में गिरा।’

Advertisement
Show comments