मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

दिवंगत IPS वाई. पूरन कुमार के परिवार से मिले केंद्रीय मंत्री खट्टर, निष्पक्ष जांच का दिया भरोसा

चंडीगढ़ पुलिस की SIT ने तेज की जांच, लैपटॉप और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण भेजे फॉरेंसिक जांच के लिए
परिवार से मिलते मनोहर लाल खट्टर।
Advertisement

IPS Y Puran Kumar Case: केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने वीरवार को हरियाणा के दिवंगत IPS अधिकारी वाई. पूरन कुमार के चंडीगढ़ स्थित आवास पर पहुंचकर उनके परिवार से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने पूरन कुमार को श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके निधन पर गहरी संवेदना व्यक्त की।

खट्टर ने पूरन कुमार की आईएएस पत्नी अमनीत पी. कुमार व परिवार के अन्य सदस्यों को भरोसा दिलाया कि मामले की निष्पक्ष और पारदर्शी जांच करवाई जाएगी ताकि पूरी सच्चाई सामने आ सके।

Advertisement

दूसरी ओर, चंडीगढ़ पुलिस ने इस मामले में जांच की रफ्तार तेज कर दी है। पुलिस द्वारा गठित विशेष जांच टीम (SIT) ने पूरन कुमार के लैपटॉप और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को फॉरेंसिक विभाग को जांच के लिए भेज दिया है। इसके अलावा, टीम द्वारा उनके कॉल डिटेल रिकॉर्ड (CDR) भी खंगाले जा रहे हैं, ताकि घटनाक्रम से जुड़ी हर कड़ी को समझा जा सके।

परिवार से मिलते मनोहर लाल खट्टर।

गौरतलब है कि हरियाणा के वरिष्ठ IPS अधिकारी वाई. पूरन कुमार ने 7 अक्टूबर को सेक्टर-11 स्थित अपने घर में खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी। घटना स्थल से पुलिस को एक सुसाइड नोट भी मिला था, जिसमें उन्होंने हरियाणा के डीजीपी शत्रुजीत कपूर, रोहतक के एसपी नरेंद्र सिंह, और कुछ अन्य वरिष्ठ अधिकारियों पर तनाव और उत्पीड़न के आरोप लगाए थे।

इस घटना ने हरियाणा पुलिस महकमे में हड़कंप मचा दिया था। अब परिजनों की मांग पर चंडीगढ़ पुलिस की जांच जारी है, जबकि केंद्र और राज्य स्तर पर भी इस मामले पर करीबी नजर रखी जा रही है। खट्टर ने कहा, “यह बेहद दुखद घटना है। मैंने परिवार को आश्वासन दिया है कि जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।”

Advertisement
Tags :
haryana newsHindi NewsIPS Y. Puran Kumar caseIPS वाई. पूरन कुमार केसManohar Lal Khattarमनोहर लाल खट्टरहरियाणा समाचारहिंदी समाचार
Show comments