Union Budget 2025-26 : पहली बार बिजनेस शुरु करने वाली महिलाओं और SC-ST के लिए खास तोहफा, मिलेगा सस्ता लोन
Union Budget 2025-26 : पहली बार बिजनेस शुरु करने वाली महिलाओं और SC-ST के लिए खास तोहफा, मिलेगा सस्ता लोन
Advertisement
नई दिल्ली, 1 फरवरी (भाषा)
Union Budget 2025-26 : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को कहा कि सरकार पहली बार उद्यम शुरू करने वाली पांच लाख महिलाओं, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के उद्यमियों के लिए दो करोड़ रुपये का ऋण शुरू करेगी।
Advertisement
वित्त मंत्री ने 2025-26 के लिए केंद्रीय बजट पेश करते हुए यह भी कहा कि एसएमई और बड़े उद्योगों के लिए एक विनिर्माण मिशन स्थापित किया जाएगा। इसके अलावा सरकार श्रम-प्रधान क्षेत्रों की उत्पादकता बढ़ाने के लिए सुविधाजनक उपाय करेगी।
उन्होंने कहा कि ऋण गारंटी ‘कवर' को दोगुना करके 20 करोड़ रुपये किया जाएगा तथा गारंटी शुल्क को घटाकर एक प्रतिशत किया जाएगा। मंत्री ने बिहार में राष्ट्रीय खाद्य प्रौद्योगिकी, उद्यमिता एवं प्रबंधन संस्थान की स्थापना करने की घोषणा भी की।
Advertisement
×